RRB Group D Science Practice Set 29: पिछली परीक्षाओं में पूछे गए विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

RRB Group D science Practice Set 29: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, RRB ग्रुप डी की परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाली है, इस परीक्षा के लिए करोड़ों उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि यह परीक्षा काफी दिनों तक चलेगी, इसलिए आज हम रेलवे ग्रुप डी की होने वाली परीक्षा के बचे कुछ दिनों की तैयारी के लिए RRB GROUP D के पिछले परीक्षाओं में पूछें गए विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न को लेकर आये है, और यह प्रश्न होने वाली RRB Group D Exam 2022 की परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका विज्ञान विषय कितनी तैयार है और आप 17 अगस्त से होने वाली परीक्षा की तैयारी अपनी कमजोरी को पकड़ के बढ़िया से कर सकते हैं अपनी तैयारी को जांचने के लिए नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को हल करें और अपने द्वारा सही किए गए प्रश्नों की संख्या को कमेंट बॉक्स में बताएं।

RRB Group D Science Practice Set 29

RRB Group D Science Practice Set 29

प्रश्न. किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर प्रायः आयनन विभव के गुण में क्या परिवर्तन होता है ?

  1. बढ़ती है
  2. घटती है
  3. समान रहती है
  4. कोई नहीं

उत्तर – बढ़ती है

प्रश्न. यदि एक ट्रांजिशन-धातु यौगिक दृश्य क्षेत्र में बैंगनी विकिरण को अवशोषित करता है, तो इसका रंग होगा ?

  1. पीला
  2. नारंगी
  3. नीला
  4. पीला-हरा

उत्तर – पीला

प्रश्न. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिये किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है ?

  1. सोमैंटोट्रोपिन
  2. ऑक्सीटोसिन
  3. इण्टरफेरान
  4. इन्सुलिन

उत्तर – ऑक्सीटोसिन

प्रश्न. माँ पौधे की भांति पौधा मिलता है ?

  1. बीजों से
  2. तना काट से
  3. इन दोनों से
  4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – तना काट से

प्रश्न. फुफ्फुसधूलिमयता से वे श्रमिक रोगग्रस्त होते हैं जो मुख्यतः कार्यरत हैं ?

  1. चर्मशोधन शालाओं में
  2. कोयला खनन उद्योग में
  3. मद्य निर्माण शालाओं में
  4. सीसा उद्योग में

उत्तर – कोयला खनन उद्योग में

प्रश्न. अस्पताल के निम्न में से किस विभाग में ‘कैथ लेब’ होगी ?

  1. पैथालॉजी विभाग में
  2. शल्य चिकित्सा विभाग में
  3. कार्डियोलॉजी विभाग में
  4. न्यूक्लियर मेडिसीन विभाग में

उत्तर – कार्डियोलॉजी विभाग में

प्रश्न. किस देश में पहला ट्रांसजीनी दमकता हुआ सुअर उत्पन्न किया गया जो अंदर बाहर सब हरा है ?

  1. कोरिया
  2. जापान
  3. ताइवान
  4. ताइवान

उत्तर – ताइवान

प्रश्न. स्थानीय वनस्पति का संग्रह कहलाता है ?

  1. हर्बेरियम
  2. बेरियम
  3. सैनिटेनियम
  4. प्लेनेटोरियम

उत्तर – हर्बेरियम

प्रश्न. एक सूक्ष्मजीव जो शराब उद्योग के अल्कोहलिक किण्वन के लिए प्रयुक्त होता है एक ?

  1. यीस्ट है
  2. जीवाणु है
  3. सायनो जीवाणु है
  4. एक्टिनोमाइसीट है

उत्तर – यीस्ट है

प्रश्न. कैंडेला मात्रक है ?

  1. ज्योति फ्लक्स का
  2. ज्योति प्रभाव का
  3. ज्योति दाब का
  4. ज्योति तीव्रता का

उत्तर – ज्योति तीव्रता का

प्रश्न. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करत है। इसका निम्न में से उपयुक्त कार क्या है ?

  1. अधिक पसीना आना
  2. कम पसीना आना
  3. पसीना का आर्द्रता के कारण बाधित नहीं होना
  4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – पसीना का आर्द्रता के कारण बाधित नहीं होना

प्रश्न. दबाव को किससे मापा जाता है ?

  1. किये गए कार्य
  2. बल एवं दूरी
  3. द्रव्यमान एवं घनत्व
  4. बल एवं क्षेत्रफल

उत्तर – बल एवं क्षेत्रफल

प्रश्न. किस ब्लॉक का तत्व साधारणतः र यौगिक का निर्माण करता है ?

  1. S-ब्लॉक
  2. P-ब्लॉक
  3. d-ब्लॉक
  4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – d-ब्लॉक

प्रश्न. हेवर विधि द्वारा उत्पादन होता है ?

  1. नाइट्रिक अम्ल का
  2. अमोनिया का
  3. नाइट्रस ऑक्साइड का
  4. उपर्युक्त सभी

उत्तर – अमोनिया का

प्रश्न. मोम का निर्माण होता है ?

  1. ग्लिसरॉल का एस्टर + वसा अम्ल
  2. ग्लिसरॉल का एस्टर + अल्कोहल
  3. ग्लिसरॉल का एस्टर
  4. अल्कोहल

उत्तर – ग्लिसरॉल का एस्टर + अल्कोहल

प्रश्न. उत्प्रेरक का नामकरण किसने किया ?

  1. चैडविक
  2. जे. जे. थॉमसन
  3. बर्जिलियस
  4. रदरफोर्ड

उत्तर – बर्जिलियस

प्रश्न. निम्न में किस फल में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?

  1. जामुन
  2. लौकाट
  3. करौंदा
  4. अमरूद

उत्तर – लौकाट

प्रश्न. पान की लता में बनने वाली जड़ कौन-सी होती है ?

  1. अवस्तंभ जड़
  2. अनुलग्न जड़
  3. आरोही जड़
  4. छायादार जड़

उत्तर – आरोही जड़

प्रश्न. यदि कोई मानवीय रोग विश्व के वृहत क्षेत्र में फैलता है तो उसे क्या कहते हैं ?

  1. पेंडेमिक
  2. एपिडेमिक
  3. एनडेमिक
  4. एपिजटिक

उत्तर – पेंडेमिक

प्रश्न. रेल का पटरी के नीचे लकड़ी या कंक्रीट की चौड़ी पट्टियाँ लगाई जाती है जिससे कि ?

  1. वह झटकों को अवशोषित कर सके
  2. फिश पहिया सही तरीके से लगाने के लिए
  3. पटरियाँ समानान्तर बनी रहे
  4. रेलगाड़ी द्वारा लगाया गया दाब कम हो जाए

उत्तर – रेलगाड़ी द्वारा लगाया गया दाब कम हो जाए

प्रश्न. यदि एक शीशे की छड को हवा संधारित्र को दो पट्टियों के बीच घुसाया जाए तो इसकी धारिता ?

  1. बढ़ेगी
  2. घटेगी
  3. स्थिर रहेगी
  4. शून्य हो जाएगी

उत्तर – स्थिर रहेगी

प्रश्न. हमारे तंत्र में अधिकतम ए.टी.पी. अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है ?

  1. ग्लूकोज का अपघटन
  2. क्रेब्स चक्र
  3. अंतिम श्वसन श्रृंखला
  4. जल अपघटन

उत्तर – क्रेब्स चक्र

प्रश्न. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी ?

  1. खोखली होती है।
  2. संरध्री होती है।
  3. ठोस होती है।
  4. कीलक होती है।

उत्तर – ठोस होती है।

प्रश्न. यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है ?

  1. कार्बोहाइड्रेट के रूप में
  2. वसा के रूप में
  3. प्रोटीन के रूप में
  4. ग्लाइकोजन के रूप में

उत्तर – ग्लाइकोजन के रूप में

प्रश्न. मृत मछली से निकलने वाली दुर्गंध किन यौगिकों के कारण होती है ?

  1. अमीनो यौगिक
  2. नाइट्रो यौगिक
  3. एल्डिहाइड यौगिक
  4. सल्फर यौगिक

उत्तर – अमीनो यौगिक

Leave a Comment