RRB Group D science Practice Set 18: रेलवे ग्रुप डी के पिछले परीक्षाओं में पूछें गए विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

RRB Group D Science Practice Set 18: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होने वाली थी लेकिन RRB बोर्ड द्वारा जारी नए परीक्षा पैटर्न को लेकर छात्रों द्वारा हंगामा किया गया, जिससे कि आयोग द्वारा RRB ग्रुप डी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए करोड़ों उम्मीदवारों द्वारा फॉर्म भरा गया है। रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आज हम विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो परीक्षा के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

RRB Group D science Practice Set 18

यदि आप अपने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो नीचे दिए सभी प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी तैयारी को जांचे और अपनी तैयारी को मजबूत करें।

प्रश्न. हाइपर्मेट्रोपिया से पीड़ित लोगों द्वारा ……………… लेंस का उपयोग किया जाता है ?

  1. अवतल
  2. बेलनाकार
  3. उत्तल
  4. समतलावतल

उत्तर – उत्तल

प्रश्न. उत्क्षेप बल और भार, कार्य करते है ?

  1. नीचे की ओर
  2. ऊपर की ओर
  3. विपरीत दिशाओं में
  4. समान दिशाओं में

उत्तर – विपरीत दिशाओं में

प्रश्न. …………….धातु ठंडे जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया करती है ?

  1. Na
  2. Cu
  3. Al
  4. Zn

उत्तर – Na

प्रश्न. किस पदार्थ का उपयोग बर्तनों को चमकीला बनाने के लिए किया जाता है ?

  1. ऐलम
  2. कैलोमेलु
  3. जिंक क्लोराइड
  4. जिंक ऑक्साइड

उत्तर – जिंक ऑक्साइड

प्रश्न. किसी भी माध्यम में, जैसे ही हम …………. बढ़ाते है, ध्वनि की गति बढ़ जाती है ?

  1. तापमान
  2. बल
  3. गति
  4. दबाब

उत्तर – तापमान

प्रश्न. जेली बनाने हेतु निम्न में कौन-सा फल सर्वाधिक उपयुक्त है ?

  1. आम
  2. पपीता
  3. अमरूद
  4. कैथ

उत्तर – अमरूद

प्रश्न. कच्ची चीनी को रंग विहीन करने हेतु जिस चारकोल का प्रयोग किया जाता है वह है ?

  1. लकड़ी का चारकोल
  2. चीनी का चारकोल
  3. एनीमल चारकोल
  4. नारियल का चारकोल

उत्तर – एनीमल चारकोल

प्रश्न. टेट्राइथाइल लेड पेट्रोल में मिलाया जाता है ?

  1. इसे जमने से बचाने के लिए
  2. इसका स्फुलिंगबिन्दु बढ़ाने के लिए
  3. इसकी एन्टीनॉकिंग रेटिंना (अपस्फोटन दर) को बढ़ाने के लिए
  4. इसका क्वथनांक बढ़ाने के लिए

उत्तर – इसकी एन्टीनॉकिंग रेटिंना (अपस्फोटन दर) को बढ़ाने के लिए

प्रश्न. मछली में पाया जाता है ?

  1. चार कक्षीय हृदय
  2. दो कक्षीय हृदय
  3. तीन कक्षीय हृदय
  4. एक कक्षीय हृदय

उत्तर – दो कक्षीय हृदय

प्रश्न. ……….. कार्य कहलाता है ?

  1. द्रव्यमान x आयतन
  2. बल × विस्थापन
  3. द्रव्यमान x त्वरण
  4. लंबाई x चौड़ाई

उत्तर – बल × विस्थापन

प्रश्न. ध्वनि तरंग की विशेषता नहीं है ?

  1. हर्ट्ज
  2. आवृत्ति
  3. आयाम
  4. वेग

उत्तर – हर्ट्ज

प्रश्न. तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है ?

  1. बेसिक और एसिडिक
  2. बेसिक
  3. एसिडिक
  4. उदासीन

उत्तर – बेसिक और एसिडिक

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा एक पदार्थ बहुत कठोर तथा बहुत तन्य है ?

  1. कार्बोरेंडम
  2. टंगस्टन
  3. कास्ट आयरन
  4. नाइक्रोम

उत्तर – कास्ट आयरन

प्रश्न. धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहा के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है ?

  1. ऐल्युमीनियम
  2. क्रोमियम
  3. टिन
  4. कार्बन

उत्तर – क्रोमियम

प्रश्न. इनमें से कौन किसी जल निकाय में घनत्व प्रवणता को दर्शाती हैं ?

  1. एकोक्लाइन
  2. हैलोक्लाइन
  3. पिक्नोक्लाइन
  4. थर्मोक्लाइन

उत्तर – पिक्नोक्लाइन

प्रश्न. SMPS का विस्तारण है ?

  1. स्विच मोड पॉवर सप्लाई
  2. स्टार्ट मोड पॉवर सप्लाई
  3. सिग्नल मोड पॉवर सप्लाई
  4. स्टोर मोड पॉवर सप्लाई

उत्तर – स्विच मोड पॉवर सप्लाई

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा यौगिक लुईस अम्ल नहीं है ?

  1. AICl3
  2. NH3
  3. BF3
  4. FeCl3

उत्तर – NH3

प्रश्न. उस धातु का नाम बताएं जिसे आसानी से चाकू से काटा जा सकता है ?

  1. सोडियम
  2. तांबा
  3. सोना
  4. एलुमिनियम

उत्तर – सोडियम

प्रश्न. विभवांतर को मापने के लिए …………. उपकरण का उपयोग किया जाता है ?

  1. गैल्वेनोमीटर
  2. वोल्टमीटर
  3. अमीटर
  4. विभवमापी

उत्तर – वोल्टमीटर

प्रश्न. पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार चंद्रमा पर उसके भार का कितना गुना होता है ?

  1. 1/6
  2. 5
  3. 1/5
  4. 6

उत्तर – 6

प्रश्न. ……………फूल की पत्तियां किसी विलयन में अम्ल और क्षार की उपस्थिति का संकेत नहीं देती है ?

  1. पेटूनिया
  2. हाइड्रेंजिया
  3. जिरेनियम
  4. चमेली

उत्तर – चमेली

प्रश्न. अनबुझे चूने का आणविक सूत्र ……..
है ?

  1. CaCO3
  2. CaO
  3. Ca(OH)2
  4. CaCl2

उत्तर – CaO

प्रश्न. एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?

  1. बेंजीन
  2. हैक्सेन
  3. पेंटेंन
  4. ब्यूटेन

उत्तर – बेंजीन

प्रश्न. रात को देखने हेतु निम्न में से किस प्रकार की तरंगों के प्रयोग किये जाते है ?

  1. रेडियो तरंग
  2. सूक्ष्म तरंग
  3. अवरक्त तरंग
  4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – अवरक्त तरंग

प्रश्न. पंचर होने के बाद कार के पहिए की ट्यूब से वायु अचानक बाहर निकलने लगती हैं । इस प्रक्रिया से ट्यूब के अन्दर वायु –

  1. ठण्डी होती रहेगी
  2. समान ताप पर रहेगी
  3. गर्म होती रहेगी
  4. ठण्डा या गर्म हो सकती है अथवा नहीं हो सकती है

उत्तर – ठण्डी होती रहेगी

आप अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए रोजाना RRB Group D Science Set को लगा सकते है और अपनी कमियों को सुधार सकतें है, ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न के संग्रह को प्राप्त करने के लिए Sarkariexamup.Com पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment