RRB Group D Science Practice Set 17: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होने वाली थी लेकिन RRB बोर्ड द्वारा जारी नए परीक्षा पैटर्न को लेकर छात्रों द्वारा हंगामा किया गया, जिससे कि आयोग द्वारा RRB ग्रुप डी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए करोड़ों उम्मीदवारों द्वारा फॉर्म भरा गया है। रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आज हम विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो परीक्षा के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

यदि आप अपने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो नीचे दिए सभी प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी तैयारी को जांचे और अपनी तैयारी को मजबूत करें।
प्रश्न. मनुष्य के ध्वनि के द्वारा वोकल चोर्ड से उत्पादित होती है ?
- कंपन
- हलचल
- गति
- स्थानांतरण
उत्तर – कंपन
प्रश्न. किस प्रकार के जानवरों को अंडज जानवर कहा जाता है ?
- नवजात
- सितारा मछली
- अंडे देने वाले
- नवजात शिशु
उत्तर – अंडे देने वाले
प्रश्न. निम्नलिखित में से कार्बन के कौन से मिश्रण का द्रव बनने और उबलने का तापमान सर्वाधिक है ?
- इथानोल
- क्लोरोफॉर्म
- मीथेन
- एसिटिक एसिड
उत्तर – एसिटिक एसिड
प्रश्न. धूम्र पर्दे युद्ध में छिपने एवं शत्रु को छलने के लिए प्रयोग में लाए जाते है, धूम्र पर्दै प्राय: किसके वायु में परिक्षिप्त सूक्ष्म कणों के बने होते हैं ?
- सोडियम क्लोराइड
- सिल्वर आयोडाइ
- टाइटेनियम ऑक्साइड
- मैग्नीशियम ऑक्साइड
उत्तर – टाइटेनियम ऑक्साइड
प्रश्न. रायासनिक दृष्टि से ‘सिंदूर’ है ?
- कैल्शियम कार्बोनेट
- पौटेशियम नाइट्रेट
- पौटैनिशयम सल्फाइड
- मरक्यूरिक सल्फाइड
उत्तर – मरक्यूरिक सल्फाइड
प्रश्न. ……………..बुझे हुए चूने का रासायनिक नाम है ?
- कैलशियम क्लोराइड
- कैलशियम हाइड्रोक्साइड
- कैलशियम कार्बोनेट
- कैलशियम ऑक्साइड
उत्तर – कैलशियम हाइड्रोक्साइड
प्रश्न. …………….दर्पण हमेशा वस्तु की एक ऐसी छवि निर्मित करता है जो आभासी, बड़ी और समान आकार में होती है ।
- उत्तल
- अवतल
- समतलोत्तल
- समतल
उत्तर – समतल
प्रश्न. पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार 60 N है, चंद्रमा पर इसका भार क्या होगा ?
- 60k
- 10kg
- 10N
- 60N
उत्तर – 10N
प्रश्न. …………..सबसे अधिक तन्य धातु है ?
- Cu
- Zn
- Au
- Al
उत्तर – Au
प्रश्न. जब लिटमस विलियन ना तो अम्लीय और ना ही क्षारीय होता है, तब इसका रंग होता है ?
- रंगहीन
- बैगनी
- नीला
- गुलाबी
उत्तर – बैगनी
प्रश्न. हाइपर्मेट्रोपिया से पीड़ित लोगों द्वारा ………लेंस का उपयोग किया जाता है ?
- अवतल
- बेलनाकार
- उत्तल
- समतलावतल
उत्तर – उत्तल
प्रश्न. जब बैरोमीटर की परत अचानक घट जाती है, तो यह इंगित करता है कि मौसम …………. ?
- बेहद ठंडा हो जाएगा
- बहुत गर्म हो जाएगा
- बेहद तूफानी जाएगा
- बहुत सुखद जाएगा
उत्तर – बेहद तूफानी जाएगा
प्रश्न. निम्न में से किस युग्म की इकाइयाँ समान नहीं होती हैं ?
- कार्य और ऊर्जा
- दूरी और विस्थापन
- चाल और वेग
- बल और दाब
उत्तर – बल और दाब
प्रश्न. जब दो समांतर समतल दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है तो बनने वाले प्रतिबिबो की संख्या होती है ?
- 2
- 1
- 6
- अनंत
उत्तर – अनंत
प्रश्न. एक सांड के वीर्य के कृत्रिम गर्माधान हेतु रखना चाहिए ?
- बर्फ में
- तरल कार्बन डाइऑक्साइड
- तरल नाइट्रोजन में
- तरल ऑक्सीजन में
उत्तर – तरल नाइट्रोजन में
प्रश्न. बीमारी का पता करने वाला यंत्र MIR का मतलब होता है
- चुंबकीय रेजोनेन्स सूचकांक
- चुंबकीय रिजोलूशन सूचना
- चुंबकीय रेजोनेन्स चित्रीकरण
- उपर्युक्त सभी
उत्तर – चुंबकीय रेजोनेन्स चित्रीकरण
प्रश्न. भारत में मलेरिया के 65% रोगियों के लिए निम्न में कौन परजीवी उत्तरदायी है ?
- पी. मेलेरी
- पी. वाइवैक्स
- पी. फैल्सीपेरम
- पी. ओवेल
उत्तर – पी. वाइवैक्स
प्रश्न. इनमें से किस वस्तु के पास गतिज ऊर्जा नहीं होती है ?
- बहती हवा
- लूढकता पत्थर
- उठा हुआ हथौड़ा
- चलती गोली
उत्तर – उठा हुआ हथौड़ा
प्रश्न. ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में सबस्ट्रेट के पूर्ण विघटन को ……. कहा जाता है ?
- संवहनी श्वसन
- अनॉक्सीय श्वसन
- ऑक्सीश्वसन
- डिफरंस रेस्पिरेशन
उत्तर – अनॉक्सीय श्वसन
प्रश्न. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
- पास्कल के सिद्धान्त
- आर्कमिडीज का सिद्धान्त
- केप्लर का सिद्धान्त
- गुरुत्वाकर्षण का नियम
उत्तर – आर्कमिडीज का सिद्धान्त
प्रश्न. हमारे शरीर में अम्लीयता तथा क्षारकता के बीच जो तत्व संतुलन बनाये रखता है, वह है ?
- फॉस्फोरस
- सोडियम
- पोटैशियम
- कैल्शियम
उत्तर – फॉस्फोरस
प्रश्न. ओम म ………. की SI इकाई है ?
- आवेश
- विद्युत प्रवाह
- प्रतिरोधक
- प्रतिरोधकता
उत्तर – प्रतिरोधकता
प्रश्न. अंडे देने वाले प्राणियों को क्या कहा जाता है ?
- एककोशिकीय
- जरागूज
- समसूत्री
- अंडज
उत्तर – अंडज
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा कार्बन का एक अपरूप नहीं है ?
- ग्रेफाइट
- फुलरीन
- डायमंड
- कोयला
उत्तर – कोयला
प्रश्न. वह तापमान क्या कहलाता है जब एक ठोस वस्तु वायुमंडलीय दबाव पर पिघल कर द्रव बन जाती है ?
- गलनांक
- गुप्त ऊष्मा
- बोईलिंग प्वाइंट
- संलयन की अव्यक्त उष्णता
उत्तर – गलनांक
आप अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए रोजाना RRB Group D Science Set को लगा सकते है और अपनी कमियों को सुधार सकतें है, ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न के संग्रह को प्राप्त करने के लिए Sarkariexamup.Com पर विजिट करते रहें।