RRB Group D Science Practice Set 12: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होने वाली थी लेकिन RRB बोर्ड द्वारा जारी नए परीक्षा पैटर्न को लेकर छात्रों द्वारा हंगामा किया गया, जिससे कि आयोग द्वारा RRB ग्रुप डी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए करोड़ों उम्मीदवारों द्वारा फॉर्म भरा गया है। रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आज हम विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो परीक्षा के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
यदि आप अपने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो नीचे दिए सभी प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी तैयारी को जांचे और अपनी तैयारी को मजबूत करें।
प्रश्न. मानव शरीर का सामान्य तापमान होता है ?
- 32°C
- 27°C
- 37°C
- 98.4°C
उत्तर – 37°C
प्रश्न. अण्डे में कौन सा विटामिन बिल्कुल नहीं पाया जाता है ?
- विटामिन A
- विटामिन D
- विटामिन B काम्प्लेक्स
- विटामिन C
उत्तर – विटामिन C
प्रश्न. 5 ओम प्रतिरोध वाले एक परिपथ में यदि धारा में वृद्धि होती है, तो वोल्टेज ?
- घट जाएगा
- बढ़ जाएगा
- समान रहेगा
- शून्य हो जाएगा
उत्तर – बढ़ जाएगा
प्रश्न. दूध किस प्रकार का मिश्रण है ?
- पायस
- निलंबन
- फोम
- जैल
उत्तर – पायस
प्रश्न. वह आयन जो रुधिर प्लाज्मा में उपस्थित नहीं होता ?
- Na+
- Ca+
- Mg+
- Cu +
उत्तर – Cu +
प्रश्न. H1 N1 इसके द्वारा होता है ?
- विषाणु
- कवक
- जीवाणु
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर – विषाणु
प्रश्न. विटामिन B, में कौन सी धातु उपस्थित 12 होती है ?
- आयरन
- कोबाल्ट
- निकेल
- जिंक
उत्तर – कोबाल्ट
प्रश्न. तैरना गति के निम्न नियम के कारण सम्भव है ?
- प्रथम नियम
- द्वितीय नियम
- तृतीय नियम
- उपर्युक्त सभी
उत्तर – तृतीय नियम
प्रश्न. ध्वनि का प्रभाव कान में कितने समय तक रहता है ?
- 1/5 सेकेण्ड
- 1/10 सेकेण्ड
- 1/20 सेकेण्ड
- 1/2 सेकेण्ड
उत्तर – 1/10 सेकेण्ड
प्रश्न. किस धातु को नोबेल धातु कहा जाता हैं ?
- चाँदी
- सोना
- टाइटेनियम
- मरकरी
उत्तर – सोना
प्रश्न. रासायनिक तत्व के अणु के संदर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का संबंध है ?
- अभिविन्यास से
- आकृति से
- आमाप से
- चक्रण से
उत्तर – आमाप से
प्रश्न. बैंगन किस कुल का पौधा है ?
- क्रूसीफेरी
- सोलेनेसी
- कुकुरबिटेसी
- मालवेसी
उत्तर – सोलेनेसी
प्रश्न. पौधों के जीवन के लिए आवश्यक तत्वों की संख्या कितनी है ?
- 10
- 12
- 16
- 17
उत्तर – 16
प्रश्न. लाल मिर्च में लाल रंग किसके कारण होता है ?
- कैप्सेसिन
- जैन्थोफिल
- कैरोटीन
- कैप्सेंथिन
उत्तर – कैप्सेंथिन
प्रश्न. निम्न में किस हार्मोन में आयोडीन मिली होती है ?
- टेस्टोस्टरॉन
- ऐड्रिनेलीन
- थाइरॉक्सिन
- इन्सुलिन
उत्तर – थाइरॉक्सिन
प्रश्न. गर्भाशय में मानव भ्रूण किस द्रव में तैरता रहता है ?
- कोरियॉनिक द्रव
- एमनियोटिक द्रव
- प्लेसेण्ट्रल द्रव
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर – एमनियोटिक द्रव
प्रश्न. ध्वनि का वेग ?
- सूखी हवा में नमी हवा से कम है।
- सूखी हवा से नमी हवा में अधिक है।
- सूखी एवं नमी हवा दोनों में समान है।
- माध्यम के घनत्व से स्वतंत्र है।
उत्तर – सूखी हवा में नमी हवा से कम है।
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन – सा तत्व पौधें के विकास के लिए आवश्यक नहीं है ?
- सोडियम
- पोटैशियम
- मैग्नीशियम
- कैल्सियम
उत्तर – सोडियम
प्रश्न. मानव मस्तिष्क का वजन कितना होता है ?
- शरीर के कुल वजन का लगभग 2 %
- शरीर के कुल वजन का लगभग 8 %
- शरीर के कुल वजन का लगभग 12 %
- शरीर के कुल वजन का लगभग 15 %
उत्तर – शरीर के कुल वजन का लगभग 2 %
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा हार्मोन स्तन ग्रंथियों से दुग्ध का स्राव होने में भूमिका निभाता है ?
- ऐड्रनेलिन
- थायरॉक्सिन
- ऑक्सीटोसिन
- प्रोजेस्टेरॉन
उत्तर – ऑक्सीटोसिन
प्रश्न. AB रक्त समूह में ?
- ऐन्टीजन नहीं रहते
- ऐन्टीबॉडी नहीं रहते
- ना तो ऐन्टीजन और नहीं एन्टीबॉडी पायी जाती है।
- ऐंटीजन तथा ऐन्टीबॉडी दोनों पाए जाते हैं।
उत्तर – ऐन्टीबॉडी नहीं रहते
प्रश्न. दुरबीन का आविष्कार किसने किया था ?
- गैलीलियो ने
- गुटिनवर्ग ने
- एडीसन ने
- ग्राह्मबेल ने
उत्तर – गैलीलियो ने
प्रश्न. स्थायी चुम्बक किस पदार्थ से बनाया जाता है ?
- ढलवा लोहा
- पिटवा लोहा
- कच्चा लोहा
- इस्पात
उत्तर – इस्पात
प्रश्न. सूर्य में ऊर्जा का निर्माण होता है ?
- नाभिकीय विखण्डन द्वारा
- नाभिकीय संलयन द्वारा
- ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
- अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
उत्तर – नाभिकीय संलयन द्वारा
प्रश्न. हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था ?
- एडबर्ड टेलर द्वारा
- बर्नर ब्रॉन द्वारा
- जे. रॉबर्ट ओपन हीमर द्वारा
- सैमुअल कोहेन द्वारा
उत्तर – एडबर्ड टेलर द्वारा
आप अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए रोजाना RRB Group D Science Set को लगा सकते है और अपनी कमियों को सुधार सकतें है, ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न के संग्रह को प्राप्त करने के लिए Sarkariexamup.Com पर विजिट करते रहें।