RRB Group D important Science MCQ : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी के फेज II परीक्षा की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, RRB ग्रुप डी के फेज II की परीक्षा 26 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है फेज II की परीक्षा 26 अगस्त से लेकर 08 सितंबर तक चलेगी, RRB GROUP D की परीक्षा के लिए करोड़ों उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि यह परीक्षा काफी दिनों तक कई फेज में आयोजित होगी, इसलिए आज हम रेलवे ग्रुप डी की होने वाली परीक्षा के बचे कुछ दिनों की तैयारी के लिए RRB GROUP D Practice Set के पिछले परीक्षाओं में पूछें गए विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न को लेकर आये है, और यह प्रश्न होने वाली RRB Group D Exam 2022 की परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका विज्ञान विषय कितना तैयार है और आप आगे होने वाले फेज की परीक्षाओं की तैयारी कर सकतें हैं साथ ही आप Railway Group D G.K. Practice Set 45 से अपनी तैयारी को जांच सकतें हैं, साथ ही नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को हल करें और अपने द्वारा सही किए गए प्रश्नों की संख्या को कमेंट बॉक्स में बताएं।
RRB Group D important Science MCQ
प्रश्न. ब्रायोफाइलम में कायिक प्रवर्धन किसके माध्यम से होता है ?
- तना
- पत्ता
- मूल
- पुष्प
उत्तर – पत्ता
प्रश्न. पाश्चरीकरण एक प्रक्रिया है जिसमें दूध को गर्म किया जाता है
- 60° पर 10 मिनट
- 63° पर 20 मिनट
- 63° पर 30 मिनट
- 72° पर 10 मिनट
उत्तर – 72° पर 10 मिनट
प्रश्न. निम्न में से किस अस्थि को शिनबोन या शैंकबोन के नाम से भी जाना जाता है ?
- बहिर्जीघिका
- जाघ
- जबड़ा
- टिबिआ
उत्तर – टिबिआ
प्रश्न. चाय की पत्तियों में सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण उद्दीपक है ?
- ब्रूसीन
- कैफीन
- फेनिल-ऐलानिन
- थाइनिन
उत्तर – थाइनिन
प्रश्न. निम्न में से कौन एक तत्व है ?
- माणिक
- नीलम
- पन्ना
- हीरा
उत्तर – हीरा
प्रश्न. क्यों शीतकाल की तुलना में ग्रीष्मकाल में अधिक मछलियाँ मरती हैं ?
- खाने की कमी के कारण
- आविष के सान्द्रण के कारण
- ऑक्सीजन के अपक्षय के कारण
- रोग के फैलने के कारण
उत्तर – ऑक्सीजन के अपक्षय के कारण
प्रश्न. एक साधारण सूक्ष्मदर्शी में अन्तिम प्रतिबिम्ब होता है ?
- वास्तविक, ह्रासित तथा प्रतिलोमित
- वास्तविक, आवर्धित तथा प्रतिलोमित
- आभासी, आवर्धित तथा ऊर्ध्वशीर्षी
- आभासी, ह्रासित तथा ऊर्ध्वशीर्षी
उत्तर – आभासी, आवर्धित तथा ऊर्ध्वशीर्षी
प्रश्न. तैरना गति के निम्न नियम के कारण सम्भव है ?
- प्रथम नियम
- द्वितीय नियम
- तृतीय नियम
- उपर्युक्त सभी
उत्तर – तृतीय नियम
प्रश्न. ध्वनि का प्रभाव कान में कितने समय तक रहता है ?
- 1/5 सेकेण्ड
- 1/10 सेकेण्ड
- 1/20 सेकेण्ड
- 1/2 सेकेण्ड
उत्तर – 1/10 सेकेण्ड
प्रश्न. सल्फर का गलनांक 113°C है एवं इसका क्वथनांक 445°C है, निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?
- 90°C पर सल्फर ठोस है
- 400°C पर सल्फर द्रव है
- 450°C सल्फर द्रव है
- 20°C सल्फर ठोस है
उत्तर – 450°C सल्फर द्रव है
प्रश्न. पृथ्वी के वायुमण्डल की कौन-सी परत रेडियो तरंगों को वापस पृथ्वी के पृष्ठ पर परावर्तित करती है ?
- आयनमण्डल
- समतापमण्डल
- मध्यमण्डल
- बहिर्मंडल
उत्तर – आयनमण्डल
प्रश्न. जैव भार का पिरामिड किस पारिस्थितिक तन्त्र में उल्टा होता है ?
- तालाब
- वन
- घासस्थल
- मैन्ग्रोव
उत्तर – तालाब
प्रश्न. शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है ?
- यकृत
- तिल्ली
- पित्ताशय की थैली
- पैक्रियाज
उत्तर – यकृत
प्रश्न. मियादी बुखार (Typhoid) में शरीर का मुख्य रूप से प्रभावित होने वाला अंग है
- फेफड़ा
- तिल्ली
- लीवर (यकृत)
- आँत
उत्तर – आँत
प्रश्न. आधुनिक परमाणु सिद्धांत का प्रणेता कौन माना जाता है ?
- लेवोसीयर
- जॉन डॉल्टन
- आइजेक न्यूटन
- अल्बर्ट आइन्स्टाइन
उत्तर – जॉन डॉल्टन
प्रश्न. कैल्सियम एल्युमिनेट तथा कैल्सियम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है ?
- ग्लास
- सीमेंट
- गारा
- कंक्रीट
उत्तर – सीमेंट
प्रश्न. पैरासिटामॉल किस प्रकार की औषधि है?
- प्रतिज्वरकारी एवं पीड़ाहारी
- प्रतिजैविक
- रोगाणुरोधक
- विसंक्रामक
उत्तर – प्रतिज्वरकारी एवं पीड़ाहारी
प्रश्न. ………..ऑक्साइड अम्लों के साथ-साथ क्षारों के साथ भी अभिक्रिया करते हैं ?
- निष्क्रिय
- अम्लीय
- क्षारीय
- उभयधर्मी
उत्तर – उभयधर्मी
प्रश्न. कोशिका कार्यात्मक (Functional) क्रियाओं का नियंत्रण कौन करता है ?
- जीवद्रव्य
- केन्द्रिका
- सूत्रकणिका
- केन्द्रक
उत्तर – केन्द्रक
प्रश्न. शरीर के किस भाग में पित्त रस/बाईल जूस का उत्पादन होता है ?
- हृदय
- फेफड़े
- गुर्दे
- यकृत
उत्तर – यकृत
दिये गए प्रश्नों का सही उत्तर क्या होगा। सही उत्तर का जवाब नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर दें।