RRB Group D important Human Disease MCQ । मानव रोग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो रेलवे ग्रुप डी के पिछले परीक्षाओं में पूछे गए

RRB Group D important Human Disease MCQ: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी के फेज II परीक्षा की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, RRB ग्रुप डी के फेज II की परीक्षा 26 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है फेज II की परीक्षा 26 अगस्त से लेकर 08 सितंबर तक चलेगी, RRB GROUP D की परीक्षा के लिए करोड़ों उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि यह परीक्षा काफी दिनों तक कई फेज में आयोजित होगी, इसलिए आज हम रेलवे ग्रुप डी की होने वाली परीक्षा के बचे कुछ दिनों की तैयारी के लिए RRB GROUP D Practice Set के पिछले परीक्षाओं में पूछें गए मानव रोग के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न को लेकर आये है, और यह प्रश्न होने वाली RRB Group D Exam 2022 की परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका मानव रोग विषय कितना तैयार है और आप आगे होने वाले फेज की परीक्षाओं की तैयारी कर सकतें हैं साथ ही आप Railway Group D G.K. Practice Set 54 से अपनी तैयारी को जांच सकतें हैं, साथ ही नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को हल करें और अपने द्वारा सही किए गए प्रश्नों की संख्या को कमेंट बॉक्स में बताएं।

RRB Group D important Human Disease MCQ

RRB Group D important Human Disease MCQ

प्रश्न. ऑरगेनोलॉजी किस रोग के अध्ययन को कहा जाता है ?

  • उत्तर – कैंसर

प्रश्न. मलेरिया रोग में मानव शारीर का कौन सा अंग प्रवाहित होता है ?

  • उत्तर – प्लीहा

प्रश्न. गंगापन कैसा रोग है ?

  • उत्तर – कवक जनित

प्रश्न. यदि कोई मानवीय रोग विश्व के एक बड़े क्षेत्र में फ़ैल जाता है तो उसे क्या कहा जाता है ?

  • उत्तर – पेड़ेमिक

प्रश्न. ब्लू बेरी सिंड्रोम रोग, रक्त में किस चीज की अधिकता के कारण होता है ?

  • उत्तर – मिथेग्लोबिन

प्रश्न. गोल्डन आवर शब्द का सम्बन्ध चिकित्सय भाषा में किससे है ?

  • उत्तर – ह्रदयघात से

प्रश्न. मनुष्य के शरीर में लौह की कमी का क्या परिणाम हो सकता है ?

  • उत्तर – अरक्तता

प्रश्न. कैन्सर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौन-सा है ?

  • उत्तर – रेडॉन

प्रश्न. श्वेत फुप्फुस रोग अक्सर पाया जाता है ?

  • उत्तर – पीड़कनाशक उद्योग के कर्मचारियों में

प्रश्न. हैपेटाइटिस रोग का कारण है ?

  • उत्तर – वाइरस

प्रश्न. विटामिन-D की कमी से होने वाले रोग ‘रिकेट्स’ में कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?

  • उत्तर – अस्थि

प्रश्न. चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि उसमें किस तत्व की मात्रा अधिक होती है ?

  • उत्तर – निकेल

प्रश्न. सिगरेट के एक पैक पीने की कीमत आपके जीवन के साढ़े तीन घंटे होती है, यह कथन किस रोग क बारे में है ?

  • उत्तर – कैंसर

प्रश्न. डेंगू ज्वार मानव रोग से कौन अंग प्रभावित प्रभावित होता है ?

  • उत्तर – पेशियाँ / सिर

प्रश्न. एंजाइना मानव रोग से कौन अंग प्रभावित प्रभावित होता है ?

  • उत्तर – ह्रदय

प्रश्न. प्लेग मानव रोग से कौन अंग प्रभावित प्रभावित होता है ?

  • उत्तर – रुधिर/RCB

प्रश्न. रिकेट्स मानव रोग से कौन अंग प्रभावित प्रभावित होता है ?

  • उत्तर – हड्डियाँ

प्रश्न. एड्स मानव रोग से कौन अंग प्रभावित प्रभावित होता है ?

  • उत्तर – प्रतिरक्षा तंत्र

प्रश्न. गंजापन मानव रोग से कौन अंग प्रभावित प्रभावित होता है ?

  • उत्तर – सिर

प्रश्न. पेचिस मानव रोग से कौन अंग प्रभावित प्रभावित होता है ?

  • उत्तर – बड़ी आंत

1 thought on “RRB Group D important Human Disease MCQ । मानव रोग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो रेलवे ग्रुप डी के पिछले परीक्षाओं में पूछे गए”

Leave a Comment