RRB Group D General knowledge Practice Set 44: रेलवे ग्रुप डी की पिछली परीक्षाओं में पूछें गए सामन्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

RRB Group D General knowledge Practice Set 44: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी के फेज II परीक्षा की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, RRB ग्रुप डी के फेज I की परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है, रेलवे ग्रुप डी फेज I की परीक्षा 17 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक चलेगी, RRB GROUP D की परीक्षा के लिए करोड़ों उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि यह परीक्षा काफी दिनों तक और कई फेज में आयोजित होगी, इसलिए आज हम रेलवे ग्रुप डी की होने वाली परीक्षा के बचे कुछ दिनों की तैयारी के लिए RRB GROUP D के पिछले परीक्षाओं में पूछें गए सामन्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न को लेकर आये है, यह प्रश्न होने वाली RRB Group D Exam 2022 की परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आप का अपना RRB Group D General knowledge विषय कितना तैयार है और आप आगे होने वाली परीक्षा में बेहतरीन अंक आसानी से प्राप्त कर सकतें है, आप अपनी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी को जांचने के लिए नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को हल करें और अपने द्वारा सही किए गए प्रश्नों की संख्या को कमेंट बॉक्स में बताएं।

RRB Group D General knowledge Practice Set 44

RRB Group D General knowledge Practice Set 44

प्रश्न. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह II को कहाँ निर्वासित कर दिया गया ?

  1. रंगून
  2. सिंगापुर
  3. साइबेरिया
  4. इनमें कोई नहीं

उत्तर – रंगून

प्रश्न. भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंगलैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था ?

  1. चर्चिल
  2. क्लिमेण्ट एटली
  3. मैकडोनाल्ड
  4. चैम्बरलेन

उत्तर – चर्चिल

प्रश्न. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

  1. जे. बी. कृपलानी
  2. राजेन्द्र प्रसाद
  3. अबुल कलाम आजाद
  4. जवाहर लाल नेहरु

उत्तर – राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न. वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की ?

  1. रिवोल्यूशनरी फ्रंट
  2. फारवर्ड ब्लॉक
  3. इंडियन फ्रीडम पार्टी
  4. आजाद हिंद फौज

उत्तर – फारवर्ड ब्लॉक

प्रश्न. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?

  1. सी. राजगोपालाचारी
  2. राजेन्द्र प्रसाद
  3. जवाहर लाल नेहरु
  4. वल्लभ भाई पटेल

उत्तर – जवाहर लाल नेहरु

प्रश्न. ‘ढिल्लिका’ (दिल्ली) नगर की स्थापना किसने की थी ?

  1. तोमरों ने
  2. चौहानों ने
  3. परमारों ने
  4. प्रतिहारों ने

उत्तर – तोमरों ने

प्रश्न. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था ?

  1. राणा सांगा
  2. राणा कुम्भा
  3. राणा रतन सिंह
  4. राणा हमीर

उत्तर – राणा कुम्भा

प्रश्न. किस नाटक के कुछ अंश अढ़ाई दिन का झोपड़ी मस्जिद की दीवारों पर अंकित है ?

  1. मालती माधव
  2. नागानंद
  3. हरिकेलि
  4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – हरिकेलि

प्रश्न. रानी पद्मिनी के पति का नाम क्या था ?

  1. महाराणा प्रताप सिंह
  2. रणजीत सिंह
  3. राजा मान सिंह
  4. राणा रतन सिंह

उत्तर – राणा रतन सिंह

प्रश्न. निम्नलिखित में वह कौन-सा संवत् है, जो कल्चुरियों द्वारा प्रयुक्त किये जाने के कारण कल्चुरि संवत् भी कहलाता है ?

  1. त्रैकूटक संवत
  2. विक्रम संवत्
  3. शक संवत
  4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – त्रैकूटक संवत

प्रश्न. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय कौन था ?

  1. लॉर्ड कैनिंग
  2. लार्ड हेस्टिग्स
  3. लॉर्ड मिण्टो
  4. लार्ड कर्जन

उत्तर – लॉर्ड कैनिंग

प्रश्न. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी ?

  1. 1854 के वुड़ के डिस्पैच से
  2. 1882 के हंटर आयोग से
  3. 1813 के चार्टर अधिनियम से
  4. 1835 के मैकाले के मिनट से

उत्तर – 1835 के मैकाले के मिनट से

प्रश्न. बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट (1784) पारित किया गया ?

  1. लार्ड मिण्टों
  2. वारेन हेस्टिंग्स
  3. कार्नवालिस
  4. वेलेस्ली

उत्तर – वारेन हेस्टिंग्स

प्रश्न. बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां का उत्तराधिकारी कौन हुआ ?

  1. सिराजुद्दौला
  2. सरफराज
  3. मीर जाफर
  4. मीर कासिम

उत्तर – सिराजुद्दौला

प्रश्न. टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई. में कहाँ हुई थी ?

  1. श्रीरंगपट्टनम में
  2. वांडीवाश में
  3. मैसूर में
  4. कुर्ग में

उत्तर – श्रीरंगपट्टनम में

प्रश्न. कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई ?

  1. संथाल विद्रोह
  2. रम्पा विद्रोह
  3. कोल विद्रोह
  4. भील विद्रोह

उत्तर – भील विद्रोह

प्रश्न. पहली बार किस कारखाना अधिनियम के तहत महिला मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित किए गए ?

  1. भारतीय कारखाना अधिनियम, 1881
  2. भारतीय कारखाना अधिनियम, 1891
  3. भारतीय कारखाना अधिनियम, 1911
  4. भारतीय मजदूर संघ अधिनियम, 1926

उत्तर – भारतीय कारखाना अधिनियम, 1891

प्रश्न. भारत में ट्रेड यूनियन आंदोलन’ के जन्मदाता कौन थे ?

  1. एन. एम. लोखाण्डे
  2. बी. पी. वाड़िया
  3. एन. एम. जोशी
  4. एन. एम. राय

उत्तर – एन. एम. जोशी

प्रश्न. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना ज्योतिबा फूले ने की ?

  1. सत्यशोधक समाज
  2. दलित वर्ग मिशन समाज
  3. बहुजन समाज
  4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – सत्यशोधक समाज

प्रश्न. किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की माँग की प्रस्तुति के कारण 1896 में तिरुनेवल्ली में भयंकर दंगे हुए थे ?

  1. महार
  2. पल्ली
  3. ओकालिग
  4. नाडार

उत्तर – नाडार

प्रश्न. जस्टिस पार्टी आंदोलन, मद्रास से कौन संबंधित नहीं है ?

  1. पी. त्यागराजन चेट्टी
  2. ज्योतिबा फूले
  3. सी. एन. मुदालियार
  4. टी. एम. नायर

उत्तर – ज्योतिबा फूले

प्रश्न. निम्न में से कौन फरवरी 1918 में स्थापित यू. पी. किसान सभा की स्थापना से संबद्ध नहीं था ?

  1. इंद्र नारायण द्विवेदी
  2. गौरी शंकर मिश्र
  3. जवाहरलाल नेहरु
  4. मदन मोहन मालवीय

उत्तर – जवाहरलाल नेहरु

प्रश्न. ‘गुलामगिरी’ का लेखक कौन था ?

  1. महात्मा गाँधी
  2. पेरियार
  3. अंबेडकर
  4. ज्योतिबा फुले

उत्तर – ज्योतिबा फुले

प्रश्न. भील सेवा मंडल (1922) की स्थापना किसने की ?

  1. अमृतलाल विट्ठलदास
  2. महात्मा गाँधी
  3. सी. एफ. एण्डूज
  4. विनोबा भावे

उत्तर – अमृतलाल विट्ठलदास

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था ?

  1. लखनऊ
  2. झांसी
  3. चित्तौड़
  4. जगदीशपुर

उत्तर – सभी प्रश्नों के उत्तर कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

Leave a Comment