RRB Group D important Economy MCQ: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी के फेज II परीक्षा की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, RRB ग्रुप डी के फेज II की परीक्षा 26 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है फेज II की परीक्षा 26 अगस्त से लेकर 08 सितंबर तक चलेगी, RRB GROUP D की परीक्षा के लिए करोड़ों उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि यह परीक्षा काफी दिनों तक कई फेज में आयोजित होगी, इसलिए आज हम रेलवे ग्रुप डी की होने वाली परीक्षा के बचे कुछ दिनों की तैयारी के लिए RRB GROUP D Practice Set के पिछले परीक्षाओं में पूछें गए अर्थव्यवस्था के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न को लेकर आये है, और यह प्रश्न होने वाली RRB Group D Exam 2022 की परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका अर्थव्यवस्था के विषय कितना तैयार है और आप आगे होने वाले फेज की परीक्षाओं की तैयारी कर सकतें हैं साथ ही आप Railway Group D G.K. Practice Set 45 से अपनी तैयारी को जांच सकतें हैं, साथ ही नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को हल करें और अपने द्वारा सही किए गए प्रश्नों की संख्या को कमेंट बॉक्स में बताएं।

RRB Group D Economy Practice Set MCQ
प्रश्न. भारत में निर्धनता के सत्तर का आंकलन किया जाता है ?
- विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधार पर
- परिवार की औसत आय के आधार पर
- परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर
- देश की मलिन बस्तियों के आधार पर
उत्तर – परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर
प्रश्न. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?
- झारखण्ड
- बिहार को
- छतीसगढ़
- ओड़िशा
उत्तर – ओड़िशा
प्रश्न. बंद अर्थवयवस्था से आप क्या समझते है ?
- आयत- निर्यात बंद
- आयत बंद
- नियंत्रित पूंजी
- निर्यात बंद
उत्तर – आयत- निर्यात बंद
प्रश्न. निम्न में कौन-सा मानव विकास सूचकांक का हिस्सा नहीं है ?
- जन्म के समय जीवन प्रत्याशा
- सकल नाम निवेश दर
- स्वास्थ्य एवं पोषण
- प्रति व्यक्ति आय
उत्तर – सकल नाम निवेश दर
प्रश्न. किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण भारत का इथोपिया कहा जाता है ?
- ओड़िशा को
- बिहार को
- मध्य प्रदेश
- झारखण्ड को
उत्तर – मध्य प्रदेश
प्रश्न. कौन -सा सूचकांक भारत में गरीबी की तीव्रता की माप के लिए सबसे उपयुक्त है ?
- मानव विकास सूचकांक
- लिंग असमानता सूचकांक
- मानव गरीबी सूचकांक
- बहुआवामी गरीबी सूचकांक
उत्तर – बहुआवामी गरीबी सूचकांक
प्रश्न. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखी जाती है ?
- सरंचनात्मक बेरोजगारी
- खुली बेरोजगारी
- अदृश्य बेरोजगारी
- घर्षणात्मक बेरोजगारी
उत्तर – अदृश्य बेरोजगारी
प्रश्न. भारतीय अर्थवयवस्था कैसी है ?
- पूंजीवादी अर्थवयवस्था
- साम्यवादी अर्थवयवस्था
- सवतंत्र अर्थवयवस्था
- मिश्रित अर्थवयवस्था
उत्तर – मिश्रित अर्थवयवस्था
प्रश्न. मिश्रित अर्थवयवस्था से क्या अभिप्राय है ?
- सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व
- अमीर एवं गरीब का सहअस्तित्व
- छोटे और बड़े उद्योगों का सहअस्तित्व
- अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग दोनों को बढ़ावा देना
उत्तर – सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व
प्रश्न. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है ?
- विकसित राष्ट्र के रूप में
- विकाशील राष्ट्र के रूप में
- अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में
- पिछड़े राष्ट्र के रूप में
उत्तर – विकाशील राष्ट्र के रूप में
प्रश्न. भारतीय अर्थवयवस्था का कौन -सा क्षेत्र सफल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान है ?
- प्राथमिक क्षेत्र
- द्वितिक क्षेत्र
- तृतीयक क्षेत्र
- सार्वजनिक क्षेत्र
उत्तर – तृतीयक क्षेत्र
प्रश्न. कौन सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था ?
- IRDP
- TRYSEM
- NREP
- उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी
प्रश्न. किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान सरकार ने वह कृषि नीति बनाई जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया ?
- पाँचवी योजना
- द्वितीय योजना
- तृतीय योजना
- चतुर्थ योजना
उत्तर – तृतीय योजना
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे नवगठित नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष बनाया गया है ?
- एस. एस. मूंदड़ा
- राजीव महर्षि
- अरविन्द मायाराम
- अरविन्द पनगढ़िया
उत्तर – अरविन्द पनगढ़िया
प्रश्न. नीति आयोग का प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (C.E.O.) किसे बनाया गया ?
- सिंधु श्री खुल्लर
- अरविन्द पंगढ़िया
- वी. के. सारस्वत
- विवेक देवराय
उत्तर – सिंधु श्री खुल्लर
प्रश्न. राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिग प्लान’ की अवधारणा लागू की गयी थी ?
- राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा
- जनता सरकार के द्वारा
- राजीव गाँधी के द्वारा
- इन्दिरा गाँधी के द्वारा
उत्तर – जनता सरकार के द्वारा
प्रश्न. राष्ट्रीय योजना समिति के अध्यक्ष पद पर न्युक्त होने वाले व्यक्ति थे ?
- पी० सी० महालनोबिस
- सुभाष चन्द्र बोस
- जवाहरलाल नेहरु
- वी० के० आर० वी० राव
उत्तर – जवाहरलाल नेहरु
प्रश्न. 1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था ?
- एन० आर० सरकार ने
- कस्तूरी भाई लाल भाई ने
- जयप्रकाश नारायण ने
- श्रीमन नारायणअग्रवाल ने
उत्तर – श्रीमन नारायणअग्रवाल ने
प्रश्न. जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
- एम० एन० राय
- जयप्रकाश नारायण
- सर आर्देशिर दलाल
- श्री मन्न नारायण
उत्तर – एम० एन० राय
प्रश्न. सर्वोदय योजना का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था ?
- श्री मन्न नारायण
- जयप्रकाश नारायण
- आर्देशिर दलाल
- एम० एन० राय
उत्तर – जयप्रकाश नारायण
दिये गए प्रश्नों का सही उत्तर क्या होगा। सही उत्तर का जवाब नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर दें।