Rajasthan Technical Helper 3 Phase II Exam City / Date Admit card 2022

Rajasthan Technical Helper 3 Phase II Exam City / Date 2022 : राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (RVVUNL) ने राजस्थान संयुक्त तकनीकी सहायक III पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के परीक्षा शहर / विवरण के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का Exam City / Details download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना Exam City / Details download कर सकतें हैं, परीक्षा शहर / विवरण डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Exam City / Details download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए परीक्षा शहर / विवरण डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना परीक्षा शहर / विवरण डाउनलोड कर सकतें हैं।

Rajasthan Technical Helper 3 Phase II Exam City / Date Admit card 2022

राजस्थान संयुक्त तकनीकी सहायक पद के दूसरे फिजिकल परीक्षा का आयोजन होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा परीक्षा शहर / विवरण आज यानी कि 22 अगस्त को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

Admit कार्ड – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामRajasthan Vidhut Vitran Nigam Limited (RVVUNL)
परीक्षा मोडऑफलाइन
फिजिकल परीक्षा तिथि22/08/2022
नोटिफिकेशनRajasthan Technical Helper 3 Phase II Exam City / Date 2022
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
परीक्षा शहर / विवरण डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्याNA
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cuet.samarth.ac.in/

Application Fee

  • सामान्य/अन्य राज्य : 1200/-रुपये
  • एससी / एसटी / ईबीसी / एमबीसी / बीसी: 1000/-रुपये
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

RVVUNL Technical Helper Age Limit as on 01/01/2023

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 28 वर्ष
  • राजस्थान RVUNL भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।

RVVUNL Technical Helper III 2022 Vacancy Details Total : 1512 Post

पोस्ट का नामकुल पोस्टयोग्यता
तकनीकी सहायक III1512लाइनमैन / इलेक्ट्रीशियन / पावर इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन / एसबीए ट्रेड में आईटीआई / एनसीवीटी सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल।

Rajasthan Technical Helper 3 Department / Category Wise Vacancy Details

विभाग का नामUREWSBCMBCSCSTSahariaकुल पद
JVVNL Non TSP3701032165116412471035
JdVVNL Non TSP13537771859440370
AVVNL410000435080
JdVVNL140000112027

परीक्षा शहर / विवरण पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको परीक्षा शहर / विवरण में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी परीक्षा शहर / विवरण पर उपलब्ध रहती है जिसको आप परीक्षा शहर / विवरण डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

परीक्षा शहर / विवरण पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

Rajasthan Technical Helper 3 Phase II Exam City / Date 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने परीक्षा शहर / विवरण का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Rajasthan Technical Helper 3 Phase II Exam City / Date 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार Rajasthan Technical Helper 3 Phase II Exam City / Date 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना परीक्षा शहर / विवरण आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा शहर / विवरण डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा शहर / विवरण डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा शहर / विवरण डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा शहर / विवरण डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का परीक्षा शहर / विवरण डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए परीक्षा शहर / विवरण को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

परीक्षा शहर / विवरण डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Comment