Rajasthan Police Constable Exam Date 2022

Rajasthan Police Constable Exam Date 2022 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयोग ने राजस्थान पुलिस आरपी कांस्टेबल पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के परीक्षा नोटिस की इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का परीक्षा नोटिस आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

Rajasthan Police Constable Exam Date 2022

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वो परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा नोटिस को डाउनलोड कर सकतें हैं, परीक्षा नोटिस डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना परीक्षा नोटिस ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड परीक्षा नोटिस स्टेप को पढ़कर अपना परीक्षा नोटिस डाउनलोड कर सकतें हैं।

राजस्थान पुलिस आरपी कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 13 से 16 मई 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह परीक्षा नोटिस आज यानी कि 03 मार्च 2022 को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Rajasthan Police Constable Result 2022

पुलिस विभाग, राजस्थान
राजस्थान पुलिस आरपी कांस्टेबल भर्ती 2021
विज्ञापन संख्या 29/021 अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

महत्वपूर्ण तिथियां

  • परीक्षा नोटिस जारी होने की तिथि : 03/03/2022
  • परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि: 13-16/05/2022

Application Fee

  • जनरल/ओबीसी/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 500/- रुपये
  • SC/ST उम्मीदवारो के लिए आवेदन फीस – 400/- रुपये
  • ऑनलाइन फीस का भुगतान उम्मीदवार अपने क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक ई चलान के माध्यम से किया जा सकता है।

Rajasthan Constable 2021 | Age Limit as on 01/01/2022

पोस्ट का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु पुरूषन्यूनतम आयु महिला
सिपाही GD01/01/200402/01/199802/01/1993
कांस्टेबल टेलीकॉम
कांस्टेबल बंद
कांस्टेबल ड्राइवर01/01/200402/01/199502/01/1990

Rajasthan Constable 2021 Vacancy Details Total : 4438 Post

एरियाकुलकुलराजस्थान कांस्टेबल की योग्यता
सिपाही GDNon TSP/TSP3536/6254161कक्षा 12 इंटरमीडिएट परीक्षा भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में उत्तीर्ण।
कांस्टेबल टेलीकॉमNon TSP/TSP154/0154कक्षा 12 इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिकी / गणित / कंप्यूटर विषय के साथ।
कांस्टेबल बंदNon TSP/TSP68/32100वैध एलएमवी / एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस न्यूनतम 1 वर्ष पुराना।
कांस्टेबल ड्राइवरTSP2323कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में उत्तीर्ण।

Rajasthan Police Constable Exam Date 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार Rajasthan Police Constable Exam Date 2022 डाउनलोड करना चाहते है वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना परीक्षा नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।

  • परीक्षा नोटिस डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा नोटिस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
  • जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद उम्मीदवार का परीक्षा नोटिस डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए परीक्षा नोटिस को प्रिंट करा लें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Rajasthan Police Constable Exam Date 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने परीक्षा नोटिस का प्रिंट आउट ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment