Railway SECR Apprentice Online Form 2021

Railway SECR Apprentice : भारतीय रेलवे की SECR यूनिट, बिलासपुर ने अपरेंटिस पद के लिए नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया है, जो भी उम्मीदवार हाईस्कूल परीक्षा पास है तथा इस फॉर्म में नीचे की तरफ दिए ट्रेड से आईटीआई किये है और वो बिलास पुर जोन से अप्रेंटिस करना चाहते है।

उन सभी के लिए खुशखबरी है जो भी उम्मीदवार इस आईटीआई फॉर्म को भरना चाहते है वो सभी लोग जल्द से जल्द इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करा लें, इस बार कुल 432 विभिन्न अपरेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनकी जानकारी नीचे की तरफ दी गई है।

Railway SECR Apprentice Online form

यदि आप इस फॉर्म के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है कृपया वो इस फॉर्म को आवेदन करने से पहले इस अप्रेंटिस फॉर्म की नोटिफिकेशन पढ़े और उसके बाद पूरी जानकारी लेने के बाद आवेदन करें. जैसे कि चयन प्रक्रिया, अपरेंटिस के पद का विवरण और विज्ञापन में अन्य सभी जानकारी दी गयी है, जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, एसईसीआर बिलासपुर
रेलवे बिलासपुर अपरेंटिस 2021 ऑनलाइन फॉर्म
अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

महत्वपूर्ण तिथि की जानकारी

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 11 सितंबर 2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि : 10 अक्टूबर 2021
  • आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तिथि : 10 अक्टूबर 2021
  • मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि : अभी कोई सूचना नहीं

आवेदन फीस

  • सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए : 0/- रुपये
  • एससी/एसटी/PH उम्मीदवारों के लिए : 0/- रुपये
  • सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन फीस : 0/- रुपये
  • सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन जिस भी कंप्यूटर कैफे या दुकान पर आप अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाएंगे वो आपसे अपने लिए कुछ मांग सकता है।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2021 तक

  • न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 24 वर्ष के बीच होनी चहिये।
  • आयु में छूट नोटिफिकेशन के अनुसार मिलेगी।

भर्ती के पद की जानकारी विस्तार पूर्वक | इसमें कुल पद 432 है

पद का नामजनरलEWSओबीसीSC STकुल पद
अप्रेंटिस180371216430432

अप्रेंटिस पद के लिए योग्यता

जो भी उम्मीदवार इस अप्रेंटिस फॉर्म को भरना चाहता है वो उम्मीदवार कक्षा 10 हाई स्कूल के साथ संबंधित ट्रेड से आईटीआई / किया हो, आईटीआई एनसीवीटी बोर्ड से हो।

Railway SECR Apprentice ट्रेड के अनुसार रिक्त पदों का विवरण

पोस्ट का नामपोस्ट की कुल संख्या
कोपा90
अंग्रेजी स्टोनोग्राफर15
फिटर125
इलेक्ट्रीशियन40
वायरमैन25
इलेक्ट्रॉनिक मशीन06
आरएसी मैकेनिक15
वेल्डर20
प्लम्बर04
पेंटर10
बढ़ई13
इंजीनियर05
टर्नर05
शीट मेटल कर्मचारी05
गैस कटर20
ड्रेसर02
चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन पैथोलॉजी03
चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन कार्डियोलॉजी02
ड्राफ्ट्समैन सिविल04
अस्पतालों और ओएचसी मैकेनिक चिकित्सा उपकरण के लिए01
डेंटल लैब तकनीशियन02
फिजियोथेरेपी तकनीशियन02
अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन तकनीशियन01
रेडियोलॉजी तकनीशियन (मेड, लैब,तकनीशियन)02
कुल पोस्ट 432

महत्वपूर्ण लिंक | Sarkariexamup

जानें Railway SECR Apprentice ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यह फॉर्म भरने के लिए आपके पास सभी दस्तावेजों होने चहिये जैसे – योग्यता, आईडी प्रमाणपत्र, स्थाई पता का पूर्ण विवरण, मूल निवास का विवरण इत्यादि जानकरी आपके पास मौजूद होनी चाहिए।

कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, हाईस्कूल का अंकपत्र इत्यादि।

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे एसईसीआर, बिलासपुर छत्तीसगढ़ में ट्रेड अपरेंटिस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको उपर दिए रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा, यदि आप इसका रजिस्ट्रेशन पहले से ही कर लिए है तो आप लॉगिन वाला विकल्प चुनें।

रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार से सम्बंधित पूरी जानकारी मांगी जाएगी, आवेदन फॉर्म भरने से पहले ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई पूरी जानकारी को ध्यान पूर्वक और सही- सही भरें, भरने के बाद सबमिट करने से पहले अपनी पूरी जानकारी को कृपया एक बार मिलान कर लें।

उसके बाद नीचे की की तरफ एक डिस्क्लेमर का कॉलम होगा जिसको आपको टिक करना होगा टीक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

फाइनल सबमिट किये गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें ले।

2 thoughts on “Railway SECR Apprentice Online Form 2021”

Leave a Comment