Railway RRC Group D Phase III Exam City/Date 2022 | रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Railway RRC Group D Phase III Exam City/Date 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है जिसमें बहुत से उम्मीदवारों द्वारा भाग लिया जा रहा है आरआरबी ग्रुप डी की फेज फर्स्ट की परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है और रेलवे ग्रुप डी फेज सेकंड की परीक्षा चल रही है साथ ही आयोग द्वारा RRB फेज III की परीक्षा का शेड्यूल और परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है रेलवे ग्रुप डी फेज III में रेलवे के 4 ज़ोन की परीक्षा कराई जाएगी, जिसकी जानकारी नीचे की तरफ दी गई है।

RRC Group D Phase III का एडमिट कार्ड उम्मीदवार 4 सितंबर 2022 से डाउनलोड कर सकतें हैं, जो उम्मीदवार RRB group D Online Form भरे हैं तो परीक्षा देने के लिए वे अपना RRB Admit card download कर सकतें हैं, रेलवे ग्रुप डी डमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने RRB Admit Card download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

RRC Group D Phase III Exam 2022

Railway RRC Group D Phase III के परीक्षा का आयोजन 08 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक होगी, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा परीक्षा नोटिस 26 अगस्त 2022 को जारी की गई है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

Admit कार्ड – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामRailway Recruitment Board (RRB)
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथि08 सितंबर 2022 से 19/09/2022 तक
नोटिफिकेशनRailway RRC Group D Phase III Exam Date 2022
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
RRB फेज III परीक्षा ज़ोन के नामपूर्व तट रेलवे (भुवनेश्वर), पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (गुवाहाटी), उत्तर रेलवे (नई दिल्ली), दक्षिणी रेलवे (चेन्नई)
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या103000
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rrbbhopal.gov.in/

RRC Group D Admit Card पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको रेलवे ग्रुप डी एडमिट कार्ड में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

आरआरसी ज़ोन के फेज III में पूर्व तट रेलवे (भुवनेश्वर), पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (गुवाहाटी), उत्तर रेलवे (नई दिल्ली), दक्षिणी रेलवे (चेन्नई) ज़ोन की परीक्षा होगी

Railway RRC Group D Admit Card 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Railway RRC Group D Admit Card 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार Railway RRC Group D Admit Card डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

फेज III एडमिट कार्ड डाउनलोड करें / परीक्षा शहर / परीक्षा तिथि जांचें
फेज III परीक्षा नोटिस डाउनलोड करें
RRB GROUP D Admit Card Download
आधिकारिक वेबसाइट
RRB Group D Phase III परीक्षा कब से शुरू होगी?

RRC Group D Phase III की परीक्षा 08 सितंबर 2022 से प्ररंभ होगी।

RRC Group D Phase III परीक्षा कब तक होगी?

RRC Group D Phase III परीक्षा 19/09/2022 तक होगी।

RRC Group D Phase III Admit Card कब से डाउनलोड होगा?

RRC Group D Phase III Exam Admit Card 2022 उम्मीदवार 04/09/2022 से डाउनलोड कर सकतें हैं।

RRC Group D कीआधिकारिक वेबसाइट क्या है?

रेलवे ग्रुप डी की आधिकारिक वेबसाइट https://rrbbhopal.gov.in/ हैं।

Leave a Comment