Railway RRB NTPC Aptitude Test Admit Card / Exam City 2022

Railway RRB NTPC Aptitude Test Admit Card / Exam City 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड रेल मंत्रालय ने एनटीपीसी 10+2 और स्नातक स्तर के विभिन्न पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के भाषा परीक्षण / परीक्षा शहर का विवरण के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का भाषा परीक्षण / परीक्षा शहर का विवरण आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

Railway RRB NTPC Aptitude Test Admit Card

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपने भाषा परीक्षण / परीक्षा शहर का विवरण को डाउनलोड कर सकतें हैं, भाषा परीक्षण / परीक्षा शहर का विवरण डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना भाषा परीक्षण / परीक्षा शहर का विवरण ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड भाषा परीक्षण / परीक्षा शहर का विवरण स्टेप को पढ़कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

एनटीपीसी 10+2 और स्नातक स्तर के विभिन्न पद की परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह भाषा परीक्षण / परीक्षा शहर का विवरण आज यानी कि 20 जुलाई को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Railway RRB NTPC Aptitude Test Admit Card / Exam City 2022 – संक्षिप्त जानकारी

भाषा परीक्षण / परीक्षा शहर का विवरण जारी होने की तिथि20 July 2022
आयोग का नामRailway RRB NTPC
परीक्षा मोडOnline
परीक्षा तिथि30/07/2022
RRB 2022 Admit Card यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता हैक्लिक करें
भाषा परीक्षण / परीक्षा शहर का विवरण डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीEmail ID and Password
RRB 2022 भाषा परीक्षण / परीक्षा शहर का विवरण पर विवरणउम्मीदवार का नाम,उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ,मास्क,इत्यादि ।
कुल पद35277

Railway RRB NTPC Aptitude Test Admit Card / Exam City 2022

  • सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए : 500/- (400/- रु बाद वापस किया गया)
  • एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए: 250/- (रु. 250/- परीक्षा के बाद वापस किया गया)
  • महिला सभी श्रेणी के लिए: 250/- (250/- रु.बाद वापस किया गया)
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।
Vacancy Details Total : 35277 Post
General : 15131 | OBC : 8712 | EWS : 3510 | SC : 5127 | ST : 2787

Railway RRB NTPC Aptitude Test Admit Card / Exam City 2022 Vacancy Details

पोस्ट का नामकुल पोस्टयोग्यता
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट (JCCT)4319भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 50% अंकों के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा।
एससी / एसटी उम्मीदवार: केवल उत्तीर्ण।
आयु सीमा 01/07/2019 को
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष। अधिकतम आयु: 30 वर्ष। आयु में छूट नियम के अनुसार अतिरिक्त .
लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट (ACCT)760
जूनियर टाइम कीपर (JTK)17
ट्रेन क्लर्क (TC)592
वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क (CC/TC)4940

NTPC Graduate Level Post Vacancy Details

पोस्ट का नामकुल पोस्टयोग्यता
ट्रैफ़िक सहायक (TA)88भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा 01/07/2019 को न्यूनतम आयु: 18 वर्ष। अधिकतम आयु: 33 वर्ष। आयु में छूट नियम के अनुसार अतिरिक्त।
गुड्स गार्ड (GG)5748
वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क5638
वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट2873
कनिष्ठ लेखा सहायक सह टाइपिस्ट3164
वरिष्ठ समय रक्षक14
वाणिज्यिक अपरेंटिस (CA)259
स्टेशन मास्टर (SM)6865

RRB Wise Vacancy Details

रेलवे का नामGenEWSOBCSCSTकुल पोस्टPost Wise Details
RRB Ahemdabad48697246132631024Click Here
RRB Ajmer756173471274991773Click Here
RRB Allahabad166242110725963484099Click Here
RRB Bangalore10422056653671852470Click Here
RRB Bhopal39410826814879997Click Here
RRB Bhubaneshwar231531106935498Click Here
RRB Bilaspur653119222142711207Click Here
RRB Chandigarh10142386703711902483Click Here
RRB Chennai12142596103832282694Click Here
RRB Gorakhpur5271283471951011298Click Here
RRB Guwahati3538321412673851Click Here
RRB Jammu Srinagar3649324712866898Click Here
RRB Kolkata14532905913982172949Click Here
RRB Malda480104244140751043Click Here
RRB Mumbai15803888955052973665Click Here
RRB Muzaffarpur13234875125329Click Here
RRB Patna3621032521811391039Click Here
RRB Ranchi248146368226981386Click Here
RRB Secunderabad13253268364902573234Click Here
RRB Siliguri178451196734443Click Here
RRB Thrivandrum37797178138107897Click Here

Railway RRB NTPC Aptitude Test Admit Card / Exam City 2022 पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको एडमिट कार्ड को उल्लेखित जानकारी के बारे में बताने वाले हैं नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं

एडमिट कार्ड में उल्लिखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

Railway RRB NTPC Aptitude Test Admit Card / Exam City 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Railway RRB NTPC Aptitude Test Admit Card / Exam City 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार Railway RRB NTPC Aptitude Test Admit Card / Exam City 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

भाषा परीक्षण / परीक्षा शहर का विवरण डाउनलोड करेंक्लिक करें
परीक्षा तिथि30/07/2022
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

लेटेस्ट जॉब, लेटेस्ट एडमिट कार्ड, लेटेस्ट रिजल्ट, जॉब, रिजल्ट इत्यादि सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी एग्जाम यूपी sarkariexamup पर विजिट करें।

Leave a Comment