PM Young Achievers Scholarship New Exam Date 2022 : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने प्रधान मंत्री पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के परीक्षा तिथि के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का New Exam Date download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना New Exam Date download कर सकतें हैं, परीक्षा तिथि डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने New Exam Date download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए परीक्षा तिथि डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना परीक्षा तिथि डाउनलोड कर सकतें हैं।
प्रधान मंत्री पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड के परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा परीक्षा तिथि आज यानी कि 5 सितंबर को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।
Admit कार्ड – संक्षिप्त जानकारी
आयोग का नाम | National Testing Agency (NTA) |
परीक्षा मोड | ऑनलाइन |
परीक्षा तिथि | 25/09/2022 |
नोटिफिकेशन | PM Young Achievers Scholarship New Exam Date 2022 |
लेख कैटेगरी | एडमिट कार्ड |
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारी | ईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि |
परीक्षा तिथि पर विवरण | उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि। |
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेज | एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि । |
कुल पदों की संख्या | NA |
आधिकारिक वेबसाइट | https://yet.nta.ac.in |
NTA PM Young Achievers Scholarship Yasasvi ऑनलाइन आवेदन फीस की जानकारी
- सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 0/-रुपये
- EWS उम्मीदवारों के लिए: 0/-रुपये
- एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए: 0/-रुपये
- पीएम यासस्वी छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं केवल ऑनलाइन पंजीकरण
PM Young Achievers Scholarship Award 2022 Details
YET 2022 Level | PM यासस्वी छात्रवृत्ति योग्यता 2022 |
कक्षा 9 | 2021-22 सत्र में कक्षा 8 की परीक्षा उत्तीर्ण की। आयु: 01-04-2006 से 31-03-2010 के बीच। परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए। केवल OBC या EBC या DNT श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार के लिए। |
कक्षा 11 | 2021-22 सत्र में कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो । आयु के बीच: 01-04-2004 से 31-03-2008 तक। परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए। केवल OBC या EBC या DNT श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार के लिए। |
परीक्षा तिथि पर दी जानें वाली जानकारी
नीचे की तरफ हम आपको परीक्षा तिथि में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी परीक्षा तिथि पर उपलब्ध रहती है जिसको आप परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।
परीक्षा तिथि पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- जन्म तिथि
- लिंग
- कैटेगरी
- फोटो
- हस्ताक्षर
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा की तिथि
- परीक्षा का समय
- परीक्षा केंद्र का पता
- आयोग का नाम
- केंद्र कोड
- परीक्षा कोड
- महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।
PM Young Achievers Scholarship New Exam Date 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश
- परीक्षा में जाने से पहले अपने परीक्षा तिथि का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
- परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
- कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
- ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
- परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
PM Young Achievers Scholarship New Exam Date 2022 कैसे डाउनलोड करें
जो भी उम्मीदवार PM Young Achievers Scholarship New Exam Date डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना परीक्षा तिथि आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। |
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। |
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा। |
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें। |
उसके बाद उम्मीदवार का परीक्षा तिथि डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए परीक्षा तिथि को प्रिंट करा लें। |
परीक्षा तिथि सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स
परीक्षा तिथि डाउनलोड करें | क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |