MPESB Group 4 AG III and Other Post Admit Card 2023 | एमपीईएसबी ग्रुप 4 एजी III एडमिट कार्ड जारी

MPESB Group 4 AG III and Other Post Admit Card 2023 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने एमपी ईएसबी ग्रुप 4 सहायक ग्रेड III और अन्य पद पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था, ऑनलाइन आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है MPESB Patwari and Other Post Online Form को भी देख सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना MPESB Group 4 AG III Admit Card download कर सकतें हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने MPESB Group 4 AG III Admit Card download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

MPESB Group 4 AG III and Other Post Admit Card 2023

एमपी ईएसबी ग्रुप 4 सहायक ग्रेड III और अन्य पद के परीक्षा का आयोजन जुलाई 2023 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड आज यानी कि 10 जुलाई को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से एमपी ईएसबी ग्रुप 4 सहायक ग्रेड III प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

MPESB Group 4 AG III and Other Post एडमिट कार्ड 2023 – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नाममध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथिजुलाई – 2023
नोटिफिकेशनMPESB Group 4 AG III and Other Post Admit Card 2023
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या3047
आधिकारिक वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in

MPESB Group 4 AG III and Other Post Admit Card 2023 | कुल पद – 3047

पोस्ट का नामकुल पदयोग्यता
वैयक्तिक सहायक/स्टेनो टाइपिस्ट/आशुलिपिक (हिन्दी/अंग्रेजी)64910+2 इंटरमीडिएट परीक्षा / भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन डिग्री। MP CPCT / ITI / सर्टिफिकेट / डिप्लोमा (पोस्ट वार) पोस्ट वाइज और विभाग वाइज पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना अवश्य पढ़ें।
सहायक ग्रेड III, कार्यालय सहायक, डीईओ, कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क, रिकॉर्ड क्लर्क, संग्रहालय कीपर, संग्रहालय सहायक, अन्य पद1982
बाहरी कर्मचारी75
उद्यान पर्यवेक्षक07
उप स्वच्छता पर्यवेक्षक25
पशु आहारकर्ता, पशु देखभालकर्ता03
कनिष्ठ सहायक/सहायक ग्रामोद्योग अधिकारी तकनीकी43
प्रयोगशाला सहायक तकनीशियन, कंपाउंडर, हीरा पारखी, तकनीकी सहायक, मेटून, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला परिचारक, मोल्डर71
लाइब्रेरियन लोअर ग्रेड73
प्लंबर01
सहायक फोटो अधिकारी, फोटोग्राफी शिक्षक, फोटोग्राफर, सिनेमा ऑपरेटर14
बागवानी निदेशक01
मुनीम16
सहायक राजस्व निरीक्षक81
शिक्षक/सहायक शिक्षक06

MPESB Group 4 AG III and Other Post Admit Card 2023 पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको MPESB Group 4 AG III and Other Post एडमिट कार्ड में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

MPESB Group 4 AG III and Other Post एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

MPESB Group 4 AG III and Other Post Admit Card 2023 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

MPESB Group 4 AG III and Other Post Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार MPESB Group 4 AG III and Other Post Admit Card 2023 डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

MPESB Group 4 AG III Admit Card 2033 सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Comment