MP Sub Engineer New Exam Date 2022

MP Sub Engineer New Exam Date 2022 : मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने MP PEB सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के नयी परीक्षा तिथि के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का New Exam Date download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना New Exam Date download कर सकतें हैं, परीक्षा तिथि डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने New Exam Date download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए परीक्षा तिथि डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

MP Sub Engineer New Exam Date 2022

MP PEB सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पद के परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा परीक्षा तिथि आज यानी कि 17 सितंबर को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

परीक्षा तिथि – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामMadhya Pradesh Professional Examination Board
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथि06/11/2022
नोटिफिकेशनMP Sub Engineer New Exam Date 2022
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
परीक्षा तिथि पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या2557
आधिकारिक वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार का आवेदन फीस

  • सामान्य/अन्य राज्य उम्मीदवारों के लिए: 560/-रुपये
  • एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 310/-रुपये
  • पोर्टल शुल्क शामिल करें
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान KIOSK पर नकद के माध्यम से करें या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड का भुगतान करें।

MP PEB Various Group 3 Post Age Limit Details 2022

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
  • MP PEB ग्रुप III विभिन्न पद भर्ती नियम 2022 के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।

MPPEB Sub Engineer & Other Post 2022 Vacancy Details Total : 2557 Post

पोस्ट का नामपद का प्रकारकुल पदयोग्यता
MP PEB ग्रुप-03 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पोस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022प्रत्यक्ष2198पोस्ट वार योग्यता का विवरण जल्द ही जारी किया जायेगा
MP PEB ग्रुप-03 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पोस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022संपर्क (संविदा)111पोस्ट वार योग्यता का विवरण जल्द ही जारी किया जायेगा
MP PEB ग्रुप-03 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पोस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022बकाया248पोस्ट वार योग्यता का विवरण जल्द ही जारी किया जायेगा

परीक्षा तिथि पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको परीक्षा तिथि में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी परीक्षा तिथि पर उपलब्ध रहती है जिसको आप परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

MP Sub Engineer New Exam Date 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने परीक्षा तिथि का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

MP Sub Engineer New Exam Date 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार MP Sub Engineer New Exam Date डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना परीक्षा तिथि आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का परीक्षा तिथि डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए परीक्षा तिथि को प्रिंट करा लें।

परीक्षा तिथि सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

परीक्षा तिथि डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Comment