MP PEB Udyan Vikas Adhikari Group I Various Post Admit Card 2022

MP PEB Udyan Vikas Adhikari Group I Various Post Admit Card 2022 : मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पीईबी समूह I और समूह II उप समूह I विभिन्न पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का Admit card download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना Admit card download कर सकतें हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Admit Card download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

MP PEB Udyan Vikas Adhikari Group I Various Post Admit Card 2022

पीईबी समूह I और समूह II उप समूह I विभिन्न पद के परीक्षा का आयोजन नवंबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड आज यानी कि 28 अक्टूबर को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

Admit कार्ड – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नाममध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथिनवंबर 2022
नोटिफिकेशनMP PEB Udyan Vikas Adhikari Group I Various Post Admit Card 2022
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या208
आधिकारिक वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in

Application Fee

  • सामान्य / अन्य राज्य : 560/-रुपये
  • एससी / एसटी / ओबीसी: 310/-रुपये
  • KIOSK पर नकद के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड का भुगतान करें।

MP PEB Various Post Age Limit as on 01/01/2022

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
  • एमपी पीईबी विभिन्न पद भर्ती नियम 2022 के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।

MP PEB Group I and II Sub GrouP I Vacancy Details Total : 208 Post

पोस्ट का नामकुल पोस्टMP PEB विभिन्न पद योग्यता
Manager Quality Control11MBA Marketing / M.Sc Agriculture with Minimum 60% Marks and 1 Year Diploma in Computer.
Manager Quality Control 20% Post Reserve for Contract Employee03
Senior Horticulture Officer06Master Degree in Horticulture.
Rural Horticulture Extension Officer Post Code 04143BE / B.Tech Engineering Degree in Agriculture / Horticulture.
Rural Horticulture Extension Officer Post Code 0536
Assistant Quality Controller (Contract)09Bachelor Degree B.Sc Agriculture with 60% Marks and 1 Year Computer Diploma.

MP PEB Gramin Udyan Adhikari & Other Post Category Wise Vacancy Details 2022

पोस्ट का नामUREWSSCSTOBCकुल पोस्ट
Manager Quality Control030102020311
Manager Quality Control 20% Post Reserve for Contract Employee0100010103
Senior Horticulture Officer00006006
Rural Horticulture Extension Officer Post Code 04570473306143
Rural Horticulture Extension Officer Post Code 0514012080236
Assistant Quality Controller (Contract)03010020309

एडमिट कार्ड पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको एडमिट कार्ड में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

MP PEB Udyan Vikas Adhikari Group I Various Post Admit Card 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

MP PEB Udyan Vikas Adhikari Group I Various Post Admit Card 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार MP PEB Udyan Vikas Adhikari Group I Various डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Comment