ICAR IARI Technician T-1 DV Schedule 2022

ICAR IARI Technician T-1 DV Schedule 2022 : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने ICAR IARI तकनीशियन T -1 भर्ती 2021 पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के दस्तावेज सत्यापन के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का Document Verification लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना Document Verification कर सकतें हैं, दस्तावेज सत्यापन करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Document Verification को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए दस्तावेज सत्यापन स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना दस्तावेज सत्यापन कर सकतें हैं।

ICAR IARI Technician T-1 DV Schedule 2022

ICAR IARI तकनीशियन T-1 भर्ती 2021 के दस्तावेज सत्यापन का आयोजन 07 और 09 सितंबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा दस्तावेज सत्यापन आज यानी कि 27 अगस्त को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन और दस्तावेज सत्यापन कैसे निकाले एवं दस्तावेज सत्यापन करने के लिए यह भी जानेंगे।

दस्तावेज सत्यापन – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामICAR – Indian Agriculture Research Institute (IARI)
परीक्षा मोडऑनलाइन
दस्तावेज सत्यापन07-09 सितंबर 2022
नोटिफिकेशनICAR IARI Technician T-1 DV Schedule 2022
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
दस्तावेज सत्यापन पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजदस्तावेज सत्यापन, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या151
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cuet.samarth.ac.in/

ICAR IARI Technician T-1 DV Schedule 2022 ऑनलाइन आवेदन फीस की जानकारी

  • जनरल/ओबीसी/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 1000/- रुपये
  • SC/ST उम्मीदवारो के लिए आवेदन फीस – 300/- रुपये
  • All Category Female : 300/-
    • ऑनलाइन फीस का भुगतान उम्मीदवार अपने क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक ई चलान के माध्यम से किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 तक

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष के बीच होनी चहिये।
  • आयु में छूट नोटिफिकेशन के अनुसार मिलेगी।

ICAR IARI Technician T-1 DV Schedule 2022 कुल पोस्ट: 641 | भर्ती पद का विस्तार विवरण

पोस्ट का नामकुल पोस्टICAR IARI Technician Recruitment 2021 योग्यता
तकनीशियन टी-I641भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा व अधिक जानकारी अधिसूचना अवश्य पढ़ें ।

IARI ICAR Matric Level Jobs 2021 Category Wise Vacancy Details

पोस्ट का नामUREWSOBCSCSTTotal
तकनीशियन टी – 1286611339368641

दस्तावेज सत्यापन पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको दस्तावेज सत्यापन में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी दस्तावेज सत्यापन पर उपलब्ध रहती है जिसको आप दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

दस्तावेज सत्यापन पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

ICAR IARI Technician T-1 DV Schedule 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने दस्तावेज सत्यापन का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

ICAR IARI Technician T-1 DV Schedule 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार ICAR IARI Technician T-1 DV Schedule डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना दस्तावेज सत्यापन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए दस्तावेज सत्यापन को प्रिंट करा लें।

दस्तावेज सत्यापन सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

दस्तावेज सत्यापन करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Comment