ICAR IARI T-1 Exam Postponed : ICAR – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने ICAR तकनीशियन T -1 पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में थे, इसकी परीक्षा स्थगित हो गई है और आगे आयोग द्वारा तय तिथि पर आयोजित होगी ।

इस फॉर्म को भरें उम्मीदवारों यह जानकर काफी निराशा होगी कि तकनीशियन पोस्ट की परीक्षा स्थगित हो गई है और यह परीक्षा अगली बार आयोग द्वारा तय तिथि पर आयोजित होगी।
ICAR तकनीशियन T -1 की परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2022 को होना था और इसका एडमिट कार्ड आयोग द्वारा 18 जनवरी के आसपास रिलीज होना था, लेकिन देश मे बढ़ते कोरोना महामारी के चलते आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस परीक्षा को स्थगित किया जाए परीक्षा को स्थगित ना करने पर वायरस बढ़ने का खतरा ज्यादा हो सकता है, इसलिए आयोग द्वारा परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया, ताकि परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार सेफ और सुरक्षित रहे।
स्थगित की गई परीक्षा का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना रद्द की गई परीक्षा का नोटिफिकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए स्थगित नोटिस स्टेप को पढ़कर अपना नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकतें हैं।
आईसीएआर – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) आईसीएआर आईएआरआई तकनीशियन टी -1 भर्ती 2021 विज्ञापन संख्या: 02/2021 अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण |
महत्वपूर्ण तिथियां
- परीक्षा स्थगित होने की तिथि : 22/01/2022
- परीक्षा प्रारंभ होने वाली तिथि : 25/01/2022
ICAR Technician T-1 Jobs Age Limit as on 10/01/2022
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
- अधिकतम आयु: 30 वर्ष।
- आईसीएआर आईएआरआई तकनीशियन भर्ती 2021 के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।
ICAR Technician T-1 2021 Vacancy Details Total : 641 Post
पोस्ट का नाम | कुल पोस्ट | ICAR IARI तकनीशियन भर्ती 2021 की योग्यता |
Technician T-I | 641 | भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा। अधिक जानकारी अधिसूचना अवश्य पढ़ें |
IARI ICAR Matric Level Jobs 2021 Category Wise Vacancy Details
पोस्ट का नाम | UR | EWS | OBC | SC | ST | कुल पोस्ट |
Technician T First | 286 | 61 | 133 | 93 | 68 | 641 |
ICAR IARI T-1 Exam Postponed कैसे डाउनलोड करें
जो भी उम्मीदवार ICAR IARI T-1 Exam Postponed डाउनलोड करना चाहते है वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना स्थगित हुई परीक्षा का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
- स्थगित हुई परीक्षा की नोटिस डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी और उसके बाद नोटिस के सेक्शन में जाकर उम्मीदवार अपनी स्थगित हुई परीक्षा नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ICAR IARI T-1 Exam Postponed परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश
- कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि।
अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।