IBPS Clerk XII Mains Admit Card 2022

IBPS Clerk XII Mains Admit Card 2022 : बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान ने आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क बारहवीं (12) पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का Admit card download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना Admit card download कर सकतें हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Admit Card download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

IBPS Clerk XII Mains Admit Card 2022

आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क बारहवीं (12) पद के परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड आज यानी कि 29 सितंबर को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

Admit कार्ड – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामInstitute of Banking Personal Selection (IBPS)
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथिअक्टूबर 2022
नोटिफिकेशनIBPS Clerk XII Mains Admit Card 2022
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या6035
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ibps.in

IBPS Clerk XII Mains Admit Card 2022 ऑनलाइन आवेदन फीस की जानकारी

  • जनरल/ओबीसी/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 850/- रुपये
  • SC/ST उम्मीदवारो के लिए आवेदन फीस – 175/- रुपये
    • ऑनलाइन फीस का भुगतान उम्मीदवार अपने क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक ई चलान के माध्यम से किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2022 तक

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 28 वर्ष के बीच होनी चहिये।
  • आयु में छूट नोटिफिकेशन के अनुसार मिलेगी।

IBPS Clerk XII Mains Admit Card 2022 कुल पोस्ट: 6035 | भर्ती पद का विस्तार विवरण

पोस्ट का नामकुल पोस्टIBPS क्लर्क भर्ती 2022 की योग्यता
क्लर्क XII6035भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री।

IBPS Clerk XII Notification State Wise Vacancy Details 2022

प्रदेश का नामकुल पदप्रदेश का नामकुल पद
Andaman & Nicobar04Andhra Pradesh209
Arunachal Pradesh14Assam157
Bihar281Chandigarh12
Chhattisgarh104Dadar Nagar / Daman Diu01
Delhi NCT295Goa71
Gujarat304Haryana138
Himachal Pradesh91Jammu & Kashmir35
Jharkhand69Karnataka358
Kerala70Lakshadeep05
Madhya Pradesh309Maharashtra775
Manipur04Meghalaya06
Mizoram04Nagaland04
Odisha126Puducherry02
Punjab407Rajasthan129
Sikkim11Tamil Naidu288
Telangana99Tripura17
Uttar Pradesh1089Uttrakhand19
West Bengal528Total6035

एडमिट कार्ड पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको एडमिट कार्ड में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

IBPS Clerk XII Mains Admit Card 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

IBPS Clerk XII Mains Admit Card 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार IBPS Clerk XII Mains Admit Card डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Comment