FSSAI Various Post Stage II Exam Date 2022

FSSAI Various Post Stage II Exam Date 2022 : भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने FSSAI विभिन्न पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के परीक्षा तिथि के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का परीक्षा तिथि आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

FSSAI Various Post Stage II Exam Date 2022

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा तिथि को डाउनलोड कर सकतें हैं, परीक्षा तिथि डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना परीक्षा तिथि ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड परीक्षा तिथि स्टेप को पढ़कर अपना परीक्षा तिथि डाउनलोड कर सकतें हैं।

FSSAI विभिन्न दूसरे पद की परीक्षा का आयोजन 23-24 सितंबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह परीक्षा तिथि आज यानी कि 27 जुलाई को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

FSSAI Various Post Stage II Exam Date 2022 – संक्षिप्त जानकारी

परीक्षा तिथि जारी होने की तिथि27 July 2022
आयोग का नामFSSAI
परीक्षा मोडOnline
परीक्षा तिथि23-24/09/2022
FSSAI 2022 Admit Card यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता हैक्लिक करें
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीEmail ID and Password
FSSAI 2022 परीक्षा तिथि पर विवरणउम्मीदवार का नाम,उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ,मास्क,इत्यादि ।
कुल पद255

Application Fee

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए : 1500/-रुपये
  • एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए: 500/-रुपये
  • सभी महिला उम्मीदवारों के लिए : 500/-रुपये
  • FSSAI विभिन्न पोस्ट भर्ती शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से करें।

FSSAI Jobs 2021 Vacancy Details Total 255 Post

पोस्ट का नामMax. Age as on 07/11/2021कुल पोस्टFSSAI विभिन्न पद की योग्यता
सहायक3033किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री।
तकनीकी अधिकारी30125खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या खाद्य प्रक्रिया इंजीनियरिंग या खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी या फल और सब्जी प्रौद्योगिकी या खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता आश्वासन में मास्टर डिग्री / पीजी डिप्लोमा / बीई / बी.टेक इंजीनियरिंग डिग्री। अधिक विवरण अधिसूचना पढ़ें।
कनिष्ठ सहायक ग्रेड- I2503कक्षा 10+2 इंटरमीडिएट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण
प्रधान प्रबंधक5001पत्रकारिता / जनसंचार / जनसंपर्क / विपणन अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
सहायक निदेशक प्रशासन और वित्त और कानूनी35066 साल के अनुभव के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री या 3 साल के अनुभव के साथ लॉ में ग्रेजुएशन डिग्री
सहायक निदेशक तकनीकी35095 साल के अनुभव के साथ मास्टर डिग्री / पीजी डिप्लोमा / बीई / बी.टेक इंजीनियरिंग डिग्री
उप प्रबंधक पत्रकारिता / जनसंचार / जनसंपर्क और विपणन3506मास्टर डिग्री / डिप्लोमा / एमबीए6 साल का अनुभव
खाद्य विश्लेषक3504रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या जैव रसायन या सूक्ष्म जीव विज्ञान या डेयरी रसायन विज्ञान या खाद्य प्रौद्योगिकी, खाद्य और पोषण या डेयरी में प्रौद्योगिकी स्नातक या तेल या पशु चिकित्सा विज्ञान में डिग्री 3 साल के अनुभव के साथ
केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी (सीएफएसओ)3037खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव-रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान में ग्रेजुएशन डिग्री या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या चिकित्सा में डिग्री। अधिक विवरण अधिसूचना पढ़ें।
सहायक प्रबंधक (आईटी)3004कंप्यूटर साइंस/एमसीए में बी.टेक/एम.टेक और 5 साल का अनुभव
सहायक प्रबंधक30042 साल के अनुभव के साथ ग्रेजुएशन डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री
हिंदी अनुवादक3001पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री डिप्लोमा / सर्टिफिकेट इन ट्रांसलेशन
निजी सहायक3019किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री शॉर्टहैंड @ 80 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में टाइपिंग @ 40 शब्द प्रति मिनट या हिंदी @ 35 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर साक्षरता और MS office और इंटरनेट ज्ञान
आईटी सहायक3003किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री के साथ एक साल का पीजी डिप्लोमा / कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री / आईटी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन डिग्री

FSSAI Various Post Stage II Exam Date 2022 पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको परीक्षा तिथि को उल्लेखित जानकारी के बारे में बताने वाले हैं नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं

एडमिट कार्ड में उल्लिखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

FSSAI Various Post Stage II Exam Date 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने परीक्षा तिथि का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

FSSAI Various Post Stage II Exam Date 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार FSSAI Various Post Stage II Exam Date 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना परीक्षा तिथि आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का परीक्षा तिथि डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए परीक्षा तिथि को प्रिंट करा लें।

परीक्षा तिथि सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

परीक्षा तिथि डाउनलोड करेंक्लिक करें
परीक्षा तिथि23-24/09/2022
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

लेटेस्ट जॉब, लेटेस्ट एडमिट कार्ड, लेटेस्ट रिजल्ट, जॉब, रिजल्ट इत्यादि सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी एग्जाम यूपी sarkariexamup पर विजिट करें।

Leave a Comment