ESIC MTS Admit Card 2022

ESIC MTS Admit Card 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने ESIC एमटीएस / यूडीसी / स्टेनो पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में हैं, आवेदन किये हुए उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

ESIC MTS Admit Card 2022

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वो परीक्षा देने के लिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकतें हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड एडमिट कार्ड स्टेप को पढ़कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

ESIC एमटीएस / यूडीसी / स्टेनो की परीक्षा का आयोजन 07 मई 2022 होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह एडमिट कार्ड आज यानी कि 14 अप्रैल को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी)
ईएसआईसी एमटीएस / यूडीसी / स्टेनो भर्ती प्रवेश पत्र 2022
अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

महत्वपूर्ण तिथियां

  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 14/04/2022
  • परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि: 07/05/2022

ESIC MTS Admit Card 2022 ऑनलाइन आवेदन फीस की जानकारी

  • जनरल/ओबीसी/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 500/- रुपये
  • SC/ST उम्मीदवारो के लिए आवेदन फीस – 250/- रुपये
  • सभी महिलाये – 250/- रुपये
    • ऑनलाइन फीस का भुगतान उम्मीदवार अपने क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक ई चलान के माध्यम से किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 15 फरवरी 2022 तक

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष। MTS पद के लिए।
  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष। UDC और Stenographer पद के लिए
  • ईएसआईसी भर्ती परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट:

ESIC MTS Admit Card 2022 कुल पोस्ट: 3600+ | भर्ती पद का विस्तार विवरण

परीक्षा का नामESIC UDC / MTS / Stenographer की योग्यता
अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी)भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री।
स्टेनोग्राफर (स्टेनो)कक्षा 12 इंटरमीडिएट परीक्षा भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में उत्तीर्ण। डिक्टेशन 10 मिनट: 80 WPMT केवल कंप्यूटर पर प्रतिलेखन। अंग्रेजी: 50 मिनटहिंदी: 65 मिनट
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में उत्तीर्ण।

ESIC UDC / MTS / Stenographer 2022 State Wise Vacancy Details

प्रदेश का नामपोस्ट का नामURSCSTOBCEWSकुल पदनोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेशUDC17070090336Click Here
Stenographer0300101005
MTS5125013111119
बिहारUDC3707000143Click Here
Stenographer08030040116
MTS260501020337
दिल्ली HQUDC9048195523235Click Here
Stenographer080102060118
MTS130052010829292
छत्तीसगढ़UDC1302000217Click Here
Stenographer03000003
MTS11010700221
दिल्लीStenographer020100003Click Here
उत्तराखंडUDC0701001009Click Here
Stenographer01000001
MTS13020010117
मध्य प्रदेशUDC250204090444Click Here
Stenographer010010001
MTS300511060456
राजस्थानUDC301205140667Click Here
Stenographer060202040115
MTS4616122110105
हरयाणाUDC51150201096Click Here
Stenographer06030030113
MTS40130150876
केरलUDC420202140666Click Here
Stenographer01010101004
MTS25070220660
तमिल नाडुUDC9629030715150Click Here
Stenographer08040030116
MTS11329015521219
आंध्र प्रदेशUDC0300030107Click Here
Stenographer02000002
MTS100402070326
असमUDC0000013001Click Here
Stenographer000000
MTS07020060217
गोआUDC06002040113Click Here
Stenographer01000001
MTS07002020112
गुजरातUDC7706122813136Click Here
Stenographer0300102006
MTS590213512127
हिमाचल प्रदेशUDC160401060229Click Here
Stenographer000000
MTS070301030115
झारखंडUDC06000006Click Here
Stenographer000000
MTS12021000226

ESIC MTS Admit Card 2022 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • जो भी उम्मीदवार ESIC MTS Admit Card 2022 डाउनलोड करना चाहते है वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
  • जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ESIC MTS Admit Card 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment