DSSSB Various Post Exam Date 2022

DSSSB Various Post Exam Date 2022 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने (DSSSB) विभिन्न पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

DSSSB Various Post Exam Date 2022

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकतें हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड एडमिट कार्ड स्टेप को पढ़कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

(DSSSB) विभिन्न पद की परीक्षा का आयोजन को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह एडमिट कार्ड आज यानी कि 14 जुलाई को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

DSSSB Various Post Exam Date 2022 – संक्षिप्त जानकारी

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि14 जुलाई 2022
आयोग का नामDSSSB Various Post
परीक्षा मोडOnline
परीक्षा तिथिअगस्त, सितंबर 2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीEmail ID and Password
DSSSB 2022 एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम,उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ,मास्क,इत्यादि ।
कुल पदविभिन्न पद

Application Fee

  • एडमिट कार्ड / हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं।
  • यदि आपत्ति शुल्क का भुगतान करने के लिए प्रश्न पत्र (उत्तर कुंजी) में आपत्ति आवश्यक है।

Exam Conducted By

  • दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड DSSSB हर साल विभिन्न भर्ती परीक्षा आयोजित करता है।
CategoryExam DateDownload Link
Download Patwari Exam DateExam 20-21 August & 17-18 September 2022 (POST CODES 48/21)Click Here
Download Exam DateExam 06,12,31 August & 07/09/2022 (POST CODES 07/22,11/22,07/22,12/22,803/22)Click Here
Download Answer KeyExam 27-29 2022 (POST CODES 801/22)Click Here
Download Answer KeyExam 20 & 22 JUNE 2022 (POST CODES 804/22, 805/22, 802/22)Click Here
Download Admit CardExam 27-29 2022 (POST CODES 801/22)Click Here
Download Admit CardExam 20 & 22 JUNE 2022 (POST CODES 804/22, 805/22, 802/22)Click Here
Download Exam DatePost Code 801/2022, 802/2022, 804/2022 & 805/2022 Exam DateClick Here
Download Jr Clerk & PA Skill Test Admit CardPost code 17/21 and 13/20 .Click Here

DSSSB Various Post Exam Date 2022 पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको एडमिट कार्ड को उल्लेखित जानकारी के बारे में बताने वाले हैं नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं

एडमिट कार्ड में उल्लिखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

DSSSB Various Post Exam Date 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

DSSSB Various Post Exam Date 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार DSSSB Various Post Exam Date 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

लेटेस्ट जॉब, लेटेस्ट एडमिट कार्ड, लेटेस्ट रिजल्ट, जॉब, रिजल्ट इत्यादि सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी एग्जाम यूपी sarkariexamup पर विजिट करें।

Leave a Comment