DSSSB Jr. Secretariat Assistant LDC Skill Test Exam Date 2022

DSSSB Jr. Secretariat Assistant LDC Skill Test Exam Date 2022 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने (DSSSB) ने पोस्ट कोड (44/21) के लिए साल 2017,2018,2019,2020,2021 में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के परीक्षा तिथि के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार साल 2017,2018,2019,2020,2021 तक के फॉर्म का आवेदन किये हैं, उन सभी उम्मीदवारों का Exam Date download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना Exam Date download कर सकतें हैं, परीक्षा तिथि डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Exam Date download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए परीक्षा तिथि डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना परीक्षा तिथि डाउनलोड कर सकतें हैं।

DSSSB Jr. Secretariat Assistant LDC Skill Test Exam Date 2022

विभिन्न पद के कौशल परीक्षण का आयोजन 05/11/2022 से 04/12/2022 तक को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा परीक्षा तिथि आज यानी कि 10 अक्टूबर को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

Exam Date – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामDelhi Subordinate Service Selection Board (DSSSB)
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथि05/11/2022 से 04/12/2022 तक
नोटिफिकेशनDSSSB Jr. Secretariat Assistant LDC Skill Test Exam Date 2022
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्याNA
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cuet.samarth.ac.in/
वर्गपरीक्षा तिथिलिंक
जूनियर सचिवालय सहायक एलडीसी पोस्ट कोड डाउनलोड करें: 44/21 कौशल परीक्षा तिथिपरीक्षा तिथि: 05/11/2022 से 04/12/2022 तकक्लिक करें

Exam Conducted By

  • दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड डीएसएसएसबी हर साल विभिन्न भर्ती परीक्षा आयोजित करता है।

परीक्षा तिथि पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको परीक्षा तिथि में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी परीक्षा तिथि पर उपलब्ध रहती है जिसको आप परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

DSSSB Jr. Secretariat Assistant LDC Skill Test Exam Date 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने परीक्षा तिथि का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

DSSSB Jr. Secretariat Assistant LDC Skill Test Exam Date 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार DSSSB Jr. Secretariat Assistant LDC Skill Test Exam Date डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना परीक्षा तिथि आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का परीक्षा तिथि डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए परीक्षा तिथि को प्रिंट करा लें।

परीक्षा तिथि सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

परीक्षा तिथि डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Comment