DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit Card 2023 | डीआरडीओ तकनीशियन A टीयर II एडमिट कार्ड जारी

DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit Card 2023 : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO CEPTAM-10) ने वरिष्ठ तकनीशियन सहायक और तकनीशियन विभिन्न पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit card download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit Card 2023

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit card download कर सकतें हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Admit Card download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

वरिष्ठ तकनीशियन सहायक और तकनीशियन विभिन्न पद के परीक्षा का आयोजन मार्च 2023 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड आज यानी कि 10 मार्च को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

Admit कार्ड – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामरक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO CEPTAM-10)
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथिमार्च 2023
नोटिफिकेशनDRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit Card 2023
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या1901
आधिकारिक वेबसाइटwww.drdo.gov.in

DRDO CEPTAM – 10 भर्ती पद का विस्तार कुल पद -1901

पोस्ट का नामपोस्ट कोडUROBCEWSSCSTकुल पद
वरिष्ठ तकनीकी सहायक-बी (एसटीए-बी): समूह ‘बी’, अराजपत्रित, गैर-मंत्रालयी0101-0123474259132149611075
तकनीशियन-ए (टेक-ए): ग्रुप ‘सी’, अराजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय0202-0221389193799966826

एडमिट कार्ड पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको एडमिट कार्ड में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit Card 2023 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit Card डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

तकनीशियन A टियर II एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें