DDU Gorakhpur Admission Form 2021 : दीन दयाल उपाध्याय (DDU) गोरखपुर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित एक विश्वविद्यालय है, इस विद्यालय की स्थापना 1957 किया गया था, इस विद्यालय को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है।
दीन दयाल उपाध्याय DDU, गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक कोर्स के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म जारी किया गया है, जो भी अभ्यार्थी इस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की सोच रहे है और वो सभी अभ्यार्थी इस फॉर्म को भरने की योग्यता रखतें हो तो वो सभी उम्मीदवार इस फॉर्म को जल्द से जल्द भर दे।
इस फॉर्म के जरिये बीए, बी.कॉम, बी.एससी, बीसीए, बी.एड, बीबीए, बी.टेक, और अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमए, एम.कॉम, एलएलएम, एमपीएड और अन्य विभिन्न डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है, जिन भी उम्मीदवारों को इन कोर्स में से कोई भी कोर्स करना हो वो जल्द से जल्द इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करा लें।
यदि आप इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरते हैं और इस एडमिशन परीक्षा को पास कर लेते है तो आप आपनी पसन्द के कॉलेज में अपने पसन्द के विषय के साथ एडमिशन ले सकतें हैं।
सभी कोर्स का विवरण पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया है, यदि आप इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 31/05/2021 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30/06/2021 |
आवेदन फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि | 30/06/2021 |
एडमिट कार्ड जारी तिथि | जुलाई 2021 |
परीक्षा तिथि | 19/07/2021 |
DDU Gorakhpur Admission परीक्षा के आवेदन फीस की जानकारी
यूजी पाठ्यक्रम के लिए सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 600/- एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- : 400 / – पीजी पाठ्यक्रम के लिए सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 800/- एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 600 / – |
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े – ऑनलाइन फीस का भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के मध्यम से कर सकते है। |
DDU Gorakhpur Admission Details 2021
निचे दीन दयाल उपाध्याय डीडीयू, गोरखपुर विश्वविद्यालय के एडमिशन सम्बन्धित पूरी जानकारी दी गई है, जिस भी उम्मीदवार को इस कॉलेज में एडमिशन लेना है, उन सभी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी नीचे की तरफ दी गई है, जिसको ध्यान पूर्वक पढे, निचे दी गई जनकारी से अभ्यर्थी को यह साफ हो जायेगा की कौन सा कोर्स किस टाइप में आता है|
कोर्स का प्रकार | कोर्स का नाम |
स्नातक के तहत (Under Graduate) | बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, एलएलबी, एलएलबी 5 हां, बैचलर्स ऑफ जर्नलिज्म/फिजियोथेरेपी, बी.एससी. (चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी), कृषि स्नातक, होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी में स्नातक, बी.टेक। आईटी / सीएस और इंजीनियरिंग / ईसी / ईई / एमई / सिविल इत्यादि| |
पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) | एम.कॉम, एलएलएम, मास्टर ऑफ आर्ट्स समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / भूगोल / प्राचीन इतिहास / इतिहास / अर्थशास्त्र / राजनीति विज्ञान / हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / दर्शन / उर्दू / शिक्षा / गृह विज्ञान / कला में एमए। , मास्टर ऑफ साइंस भौतिकी / रसायन विज्ञान / सांख्यिकी / जूलॉजी / वनस्पति विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स / पर्यावरण विज्ञान / सूक्ष्म जीव विज्ञान / कृषि / गृह विज्ञान में एमएससी, कला के परास्नातक / विज्ञान के परास्नातक (रक्षा अध्ययन और सामरिक अध्ययन), कला के परास्नातक (निरंतर शिक्षा और शिक्षा कार्य), शिक्षा के परास्नातक, होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी में परास्नातक, शारीरिक शिक्षा में कला / विज्ञान के परास्नातक। जलीय कृषि में विज्ञान के परास्नातक, औद्योगिक रसायन विज्ञान में विज्ञान के परास्नातक, पादप जैव प्रौद्योगिकी में विज्ञान के परास्नातक, खाद्य प्रौद्योगिकी में विज्ञान के परास्नातक, योग में कला के परास्नातक, इत्यादि। |
डिप्लोमा कोर्स(Diploma Courses) | योग में डिप्लोमा, शैक्षिक सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा, फैशन एक्सेसरीज और क्राफ्ट डिजाइनिंग में डिप्लोमा, स्कूल लीडरशिप एंड मैनेजमेंट में डिप्लोमा, प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा में डिप्लोमा, वैदिक गणित में डिप्लोमा, बेकिंग तकनीक में सर्टिफिकेट कोर्स, टेक्सटाइल डिजाइनिंग और सर्टिफिकेट कोर्स भूतल अलंकरण, घरेलू वस्त्र निर्माण में सर्टिफिकेट कोर्स, इंटीरियर डिजाइन और फर्निशिंग में सर्टिफिकेट कोर्स, फार्म महिलाओं के लिए कठिन परिश्रम में कमी में शॉर्ट टर्म कोर्स, महिलाओं के लिए कंप्यूटर और आईटी कौशल पर प्रशिक्षण मॉड्यूल, अस्पताल प्रशासन में सर्टिफिकेट कोर्स, पेंटिंग और फोटोग्राफी में डिप्लोमा, वोकल में डिप्लोमा (भारतीय शास्त्रीय संगीत), नृत्य में डिप्लोमा (कथक), थिएटर में डिप्लोमा, इत्यादि। |
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स (PG Diploma Course) | आपदा और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन / कपड़ा और पोशाक डिजाइन I / उद्यमिता विकास / लघु और पारिवारिक व्यवसाय प्रबंधन / एफपीओ और गैर सरकारी संगठनों / बौद्धिक संपदा अधिकार / साइबर कानून / हाइड्रोपोनिक प्रौद्योगिकी / खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण / ज्योतिष, वास्तु और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कर्मकंद / उर्दू मास मीडिया और अनुवाद / अनुवाद / योग / राजनीतिक नेतृत्व / न्यू मीडिया / विज्ञापन और जनसंपर्क / फिल्म निर्माण / मानव संसाधन प्रबंधन / मार्गदर्शन और परामर्श / पुरातत्व और संग्रहालय विज्ञान / सामाजिक कार्य / पर्यावरण प्रबंधन / रिमोट सेंसिंग भौगोलिक सूचना प्रणाली / आतिथ्य और पर्यटन प्रबंधन। |
एडवांस डिप्लोमा कोर्स | एडवांस डिप्लोमा इन एजुकेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एडवांस डिप्लोमा इन फैशन एक्सेसरीज एंड क्राफ्ट डिजाइनिंग |
प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम(Certificate Courses) | शैक्षिक सूचना प्रौद्योगिकी / फैशन सहायक उपकरण और शिल्प डिजाइनिंग / योग, वैदिक गणित में प्रमाणपत्र कार्यक्रम / संचारी अंग्रेजी / फ्रेंच / स्पेनिश / जर्मन / योग / नाथ पंथ / स्वास्थ्य पर योग प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम / सरल योग / चुनाव रणनीतियाँ / ग्राफिक डिजाइन / चित्रण में प्रमाण पत्र / फोटोग्राफी / सितार / तबला / हार्मोनियम / सुगम संगीत / लोक संगीत / पर्यावरण प्रबंधन / रिमोट सेंसिंग भौगोलिक सूचना प्रणाली / आतिथ्य और पर्यटन प्रबंधन, इत्यादि। |
महत्वपूर्ण लिंक |
ऑनलाइन आवेदन करें – लॉगइन | रजिस्ट्रेशन करें |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें – BPED । MED |
अधिकारिक वेबसाइट – क्लिक करें |
DDU Gorakhpur Admission फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
DDU Gorakhpur Admission फॉर्म का ऑनलाइन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट से भी कर सकतें है या उपर दिए ऑनलाइन आवेदन लिंक के जरिये भी कर सकतें हैं।
ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया वेब पेज खुलेगा जिसमें आपको उम्मीदवार की पूरी डिटेल जैसे- नाम, पिता का नाम,माता का नाम जन्मतिथि, जाती(GEN/OBC/SC/ST), उम्मीदवार का स्थाई पता, आधार कार्ड की डिटेल्स, 3 महीने के भीतर का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर इत्यादि की जानकारी सही-सही भरनी होगी उसके बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आयोग द्वारा जारी एडमिशन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगा, उसके बाद आप अपने एडमिशन परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें और अपने एडमिट कार्ड का इंतजार करें और अपनी एडमिशन परीक्षा दें।
फार्म भरने के कुछ महीने बाद आयोग द्वारा इस एडमिशन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
DDU Gorakhpur Admission एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
DDU यूनिवर्सिटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद एडमिट कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक करें , एडमिट कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया भेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, और रजिस्टर मोबाइल मंगा जाएगा, ये सारे विकल्प भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करके, अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।