CSBC Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022 : बिहार के आबकारी और पंजीकरण विभाग ने CBSC बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के परीक्षा तिथि के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का Exam Date download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना Exam Date download कर सकतें हैं, परीक्षा तिथि डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Exam Date download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए परीक्षा तिथि डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना परीक्षा तिथि डाउनलोड कर सकतें हैं।
CBSC बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल पद के परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा परीक्षा तिथि आज यानी कि 21 सितंबर को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।
Exam Date – संक्षिप्त जानकारी
आयोग का नाम | Excise & Registration Department Govt. of Bihar |
परीक्षा मोड | ऑनलाइन |
परीक्षा तिथि | 16/10/2022 |
नोटिफिकेशन | CSBC Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022 |
लेख कैटेगरी | एडमिट कार्ड |
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारी | ईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि |
परीक्षा तिथि पर विवरण | उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि। |
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेज | एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि । |
कुल पदों की संख्या | 76 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://cuet.samarth.ac.in/ |
CSBC Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022 ऑनलाइन आवेदन फीस की जानकारी
- जनरल/ओबीसी/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 650/- रुपये
- SC/ST उम्मीदवारो के लिए आवेदन फीस – 180/- रुपये
- ऑनलाइन फीस का भुगतान उम्मीदवार अपने क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक ई चलान के माध्यम से किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 तक
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 25 वर्ष के बीच होनी चहिये।
- आयु में छूट नोटिफिकेशन के अनुसार मिलेगी।
कुल पोस्ट: 76 | भर्ती पद का विस्तार विवरण
पोस्ट का नाम | कुल पोस्ट | बिहार पुलिस कांस्टेबल निषेध योग्यता |
आबकारी एवं निबंधन विभाग, मद्यनिषेध सिपाही | 76 | पुरुष, महिला और तीसरे लिंग के उम्मीदवार पात्र हैं। भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण |
CSBC Bihar Prohibition Constable 2022 Category Wise Vacancy Details
वर्ग | पुरूष | महिला |
Height | Gen / BC : 165 CM,EBC / SC / ST : 160 CM | All Category : 155 CMS |
Chest | Gen / BC / EBC : 81-86 CMSSC / ST : 79-84 CMS | Not Available |
Running | 1.6 Km in 6 Minutes | 1 Km in 5 Minutes |
Gola Fek | 16 Pond Gola Through 16 Feet | 12 Pond Gola Through 12 Feet |
Long Jump | 4 Feet | 3 Feet |
परीक्षा तिथि पर दी जानें वाली जानकारी
नीचे की तरफ हम आपको परीक्षा तिथि में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी परीक्षा तिथि पर उपलब्ध रहती है जिसको आप परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।
परीक्षा तिथि पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- जन्म तिथि
- लिंग
- कैटेगरी
- फोटो
- हस्ताक्षर
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा की तिथि
- परीक्षा का समय
- परीक्षा केंद्र का पता
- आयोग का नाम
- केंद्र कोड
- परीक्षा कोड
- महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।
CSBC Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश
- परीक्षा में जाने से पहले अपने परीक्षा तिथि का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
- परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
- कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
- ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
- परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
CSBC Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022 कैसे डाउनलोड करें
जो भी उम्मीदवार CSBC Bihar Police Prohibition Constable Exam Date डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना परीक्षा तिथि आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। |
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। |
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा। |
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें। |
उसके बाद उम्मीदवार का परीक्षा तिथि डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए परीक्षा तिथि को प्रिंट करा लें। |
परीक्षा तिथि सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स
परीक्षा तिथि डाउनलोड करें | क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |