CRPF Paramedical Staff 2020 Admit Card | सीआरपीएफ पैरामेडिकल स्टाफ एडमिट कार्ड जारी

CRPF Paramedical Staff 2020 Admit Card : सीआरपीएफ पैरामेडिकल स्टाफ ने ग्रुप बी और सी विभिन्न पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का CRPF Group B & C Admit card download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना CRPF Group B & C Admit card download कर सकतें हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने CRPF Group B & C Admit Card download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

Group B & C Various CRPF Post Vacancy 2020

CRPF ग्रुप B व ग्रुप C 2020 विभिन्न पद के CBT परीक्षा का आयोजन 31 मार्च 2023 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड आज यानी कि 26 मार्च को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से CRPF Group B & C प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

CRPF Paramedical Staff एडमिट कार्ड – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामCRPF पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2020
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथि31/03/2023
नोटिफिकेशनCRPF Paramedical Staff 2020 Admit Card
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या789
आधिकारिक वेबसाइटhttp://crpf.gov.in

CRPF Paramedical Staff भर्ती पद का विस्तार | कुल पद – 789

पोस्ट का नामकुल पदआयु सीमायोग्यता
Constable(Safai Karamchari)12118-23 YearsClass 10 High School Exam in Any Recognized Board with Knowledge of Reading / Writing Hindi and English.
Sub-Inspector(Staff Nurse)175Below 30 Years.10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board with Diploma in Nursing and Registration in Council.
Constable (Cook)11618-23 YearsClass 10 High School Exam in Any Recognized Board with 1 Year Experience.
Assistant Sub-Inspector (Pharmacist)8420-25 Years10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board with Diploma in Pharmacy with Registration in Council.
Head Constable (Junior Xray Assistant)8420-25 YearsClass 10 High School (Science) Exam in Any Recognized Board with Diploma in Radio Diagnosis.
Head Constable (Physiotherapy Assistant/ Nursing Assistant/ Medic)8818-25 Years10+2 Intermediate (Science) Exam in Any Recognized Board and Diploma in Physiotherapist.
Assistant Sub-Inspector (Laboratory Technician)6420-25 YearsClass 10 High School with Science and Diploma in Laboratory Technician.
Assistant Sub-Inspector /Electro Cardiography Technician0120-25 YearsClass 10 High School with Science and Certificate in Electro Cardiography Technician.
Head Constable (ANM/Midwife)0318-25 Years10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board and Diploma in Nursing with Registered in Council.
Head Constable (Dialysis Technician)0818-25 Years10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board and Diploma in Dialysis Technician.
Assistant Sub Inspector(Dental Technician)0420-25 YearsClass 10 High School with Science and Two years of dental hygienist course.
Head Constable(Laboratory Assistant)0520-25 YearsClass 10 High School (Science) Exam in Any Recognized Board with Certificate in Laboratory Assistant.
Head Constable (Electrician)0120-25 YearsClass 10 High School Exam in Any Recognized Board with Diploma in Electrician Trade / Polytechnic Diploma.
Head Constable (Steward)0318-23 YearsClass 10 High School Exam in Any Recognized Board with Diploma in Food Beverage.
Constable (Masalchi)0418-23 YearsClass 10 High School Exam in Any Recognized Board with 2 Year Experience.
Assistant Sub-Inspector (Physiotherapist)0520-25 Years10+2 Intermediate (Science) Exam in Any Recognized Board and Degree / Diploma in Physiotherapist.
Sub-Inspector (Radiographer)08Below 30 Years.10+2 Intermediate (Science) Exam in Any Recognized Board with Diploma in Radio Diagnosis.
Constable (Dhobi/ Washerman)0518-23 YearsClass 10 High School Exam in Any Recognized Board with 1 Year Experience.
Constable (W/C0318-23 YearsClass 10 High School Exam in Any Recognized Board.
Constable(Table Boy)0118-23 YearsClass 10 High School Exam in Any Recognized Board with 1 Year Experience.
Head Constable (Veterinary)0318-25 Years10+2 Intermediate with PCB Stream Subject with Degree / Diploma / Certificate Minimum 1 Year in veterinary therapeutic or live stock management.
Head Constable (Lab Technician)0118-25 Years.10+2 Intermediate with PCB Stream Subject with Diploma / Certificate in Veterinary Lab Technician and 1 Year Experience.
Head Constable (Radiographer)0118-25 Years.10+2 Intermediate with PCB Stream Subject with Degree / Diploma / Certificate in Veterinary Radiography.
Inspector (Dietician)01Below 30 Years.B.Sc Home Science / Home Economics with nutrition as a Subject and Diploma in dietetics.

CRPF Paramedical Staff 2020 – Physical Eligibility

CategoryMaleFemale
Height170 CMS157 CMS
Chest80-85 CMSNA
Race1 Mile Race in 7 Min 30 Second800 Mtr. Race in 06 Minutes.
Long Jump10 Feet6 Feet
High Jump3 Feet2.5 Feet

CRPF Paramedical Staff 2020 एडमिट कार्ड पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको एडमिट कार्ड में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

CRPF Paramedical Staff 2020 Admit Card परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

CRPF Paramedical Staff 2020 Admit Card कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार CRPF Paramedical Staff 2020 Admit Card डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Comment