CISF Head Constable 2019 PST / DV Test Admit Card 2022

CISF Head Constable 2019 PST / DV Test Admit Card 2022 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल मंत्रिस्तरीय पद के लिए साल 2019 में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और आवेदन करने के बाद उम्मीदवार फिजीकल परीक्षा में भाग लिए थे, जिसके बाद आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित करानी थी, लेकिन किन्ही कारणों के वजह से इस भर्ती की परीक्षा नही हो पाई थी, तो अब आयोग द्वारा पुनः फिजीकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

इस पद के लिए आवेदन किये सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती के परीक्षा के इंतजार में थे, वे सभी उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

CISF Head Constable 2019 PST  DV Test Admit Card 2022

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वो परीक्षा देने के लिए अपने दस्तावेज सत्यापन एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकतें हैं, दस्तावेज सत्यापन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना दस्तावेज सत्यापन एडमिट कार्ड ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड CISF 2019 एडमिट कार्ड स्टेप को पढ़कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

हेड कांस्टेबल मंत्रिस्तरीय दस्तावेज सत्यापन की पूनः परीक्षा का आयोजन 13/07/2022 से 05/08/2022 को होगी, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह दस्तावेज सत्यापन का एडमिट कार्ड आज यानी कि 19 जून को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
हेड कांस्टेबल मंत्रिस्तरीय भर्ती 2019
अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

महत्वपूर्ण तिथियां

  • दस्तावेज सत्यापन जारी होने की तिथि : 13/07/2022
  • परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि: 13/07/2022

Application Fee

  • सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए : 100/-रुपये
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए : 0/-रुपये
  • सभी श्रेणी महिला: 0/-रुपये
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

Vacancy Details Total : 429 Post

पोस्ट का नामकुल पोस्टआयु सीमायोग्यता
पुरुष32818-25 as on 20/02/2019भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो।
ऊंचाई: एसटी: 162.5 सीएमएसजेन / ओबीसी / एससी: 165 सीएमएस |, महिला उम्मीदवार: 155 सीएमएसचेस्ट: एसटी: 76-81 सीएमएसजेन / ओबीसी / एससी: 77-82 सीएमएस
महिला37
LDCE64

Category Wise Vacancy Details

पोस्ट का नामसामान्यOBCSCSTकुल पोस्ट
HC Male167884924328
HC Female2109050237
LDCE3417090464

CISF Head Constable 2019 PST / DV Test Admit Card 2022 कैसे डाउनलोड करें

  • जो भी उम्मीदवार CISF Head Constable 2019 PST / DV Test Admit Card 2022 डाउनलोड करना चाहते है वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना CISF Head Constable 2019 PST / DV एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • CISF Head Constable 2019 PST / DV एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए CISF Head Constable 2019 PST / DV डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा, दोनों को सही स दर्ज करने के बाद नीचे दिए कैप्चा को सही से भरें।
  • जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा परीक्षा हॉल में बैठने के लिए दस्तावेज सत्यापन को प्रिंट करा लें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

CISF Head Constable 2019 PST / DV Test Admit Card 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment