BPSC 67th Pre Re Exam Revised Notice

BPSC 67th Pre Re Exam Revised Notice : बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 67वीं संयुक्त प्री परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के री-परीक्षा नोटिस के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का Pre Exam Notice download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना Pre Exam Notice download कर सकतें हैं, री-परीक्षा नोटिस डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Pre Exam Notice download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए री-परीक्षा नोटिस डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना री-परीक्षा नोटिस डाउनलोड कर सकतें हैं।

BPSC 67th Pre Exam Notice

BPSC 67वीं संयुक्त प्री री परीक्षा का आयोजन 20,22 सितंबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा री-परीक्षा नोटिस आज यानी कि 30 अगस्त को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

BPSC 67th Pre Exam Notice – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामBihar Public Service Commission (BPSC)
परीक्षा मोडऑनलाइन
री-परीक्षा नोटिस21,22 सितंबर 2022
नोटिफिकेशनBPSC 67th Pre Exam Notice
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या555
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.bpsc.bih.nic.in

BPSC 67 Exam Age Limit As On 01/08/2021

  • न्यूनतम आयु: 20,21 या 22 वर्ष (पोस्ट वार)
  • अधिकतम आयु : 37 पुरुष
  • अधिकतम आयु : 40 महिला
  • BPSC 67 प्री नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।

BPSC 67 Exam 2021 Vacancy Details Total : 555 Post

सामान्यOBCE OBCOBC महिलाEWSSCSTकुल पोस्ट
230819016528105555
पोस्ट का नामकुल पोस्टयोग्यता
67वीं प्री 2021 के तहत विभिन्न पद555भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री।

BPSC 67 Recruitment 2021 Category Wise Vacancy Details

Service NameUREWSEBCOBCBC FemaleSCSTTotal
Bihar Administrative Service3509151103140188
Bihar Financial Service13020201003021
Bihar Election Service020000101004
Bihar Education Service010102050102012
Bihar Planning Service0002000002
Bihar Labor Service01000100002
Bihar Co-operative Audit Service0201010001005
Bihar Social Security Service050101030010112
Service Social Welfare Department00002002004
Bihar Planning Service220509040210052
Bihar Rural Development Service59132214041902133
Bihar Municipal Service45111813051701110
Bihar Revenue Service13030510005036
Bihar Supplies Service0400000004
Bihar Panchayat Service0802030500018
Bihar SC & ST Tribal Welfare Officer Cadre20041012006052

री-परीक्षा नोटिस पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको री-परीक्षा नोटिस में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी री-परीक्षा नोटिस पर उपलब्ध रहती है जिसको आप री-परीक्षा नोटिस डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

री-परीक्षा नोटिस पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

BPSC 67th Pre Re Exam Revised Notice परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने री-परीक्षा नोटिस का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

BPSC 67th Pre Re Exam Revised Notice कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार BPSC 67th Pre Re Exam Revised Notice डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना री-परीक्षा नोटिस आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

री-परीक्षा नोटिस डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए री-परीक्षा नोटिस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
री-परीक्षा नोटिस डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए री-परीक्षा नोटिस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का री-परीक्षा नोटिस डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए री-परीक्षा नोटिस को प्रिंट करा लें।

री-परीक्षा नोटिस सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

बीपीएससी 67वीं प्री री परीक्षा संशोधित सूचनाक्लिक करें
री-परीक्षा नोटिस डाउनलोड करेंक्लिक करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Comment