BIS Various Post Admit Card 2022

BIS Various Post Admit Card 2022 : भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ग्रुप ए, बी, सी विभिन्न पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का Admit card download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

BIS Various Post Admit Card 2022

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना Admit card download कर सकतें हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Admit Card download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

(BIS) ने ग्रुप ए, बी, सी विभिन्न पद की परीक्षा का आयोजन 03 सितंबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड आज यानी कि 16 अगस्त को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

BIS Various Post Admit Card 2022 – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामBureau of Indian Standards
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथि03/09/2022
नोटिफिकेशनBIS Various Post Admit Card 2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
कुल पदों की संख्या276
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

BIS Various Post Admit Card 2022 ऑनलाइन आवेदन फीस की जानकारी

  • सहायक निदेशक पद के लिए:
  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए : 800/-रुपये
  • एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए : 0/-रुपये
  • सभी श्रेणी महिला: 0/-रुपये
  • अन्य पोस्ट के लिए:
  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए : 500/-रुपये
  • एससी/एसटी/पीएच: 0/-रुपये
  • सभी श्रेणी महिला: 0/-रुपये
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से करें।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 09 मई 2022 तक

  • न्यूनतम आयु: NA
  • अधिकतम आयु: 27-56 वर्ष। (पोस्ट वार)
  • बीआईएस भर्ती 02/2022 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।

BIS Various Post Admit Card 2022 कुल पोस्ट: 276 | भर्ती पद का विस्तार विवरण

पोस्ट का नामकुल पोस्टअधिकतम आयुBIS भर्ती पात्रता
Senior Secretariat Assistant10027 Years.Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.Word Processing Test – 2000 Key Depressions in 15 minutesTest in Spread Sheets on Microsoft Excel – 15 minutesTest in Power Point (Microsoft PowerPoint) – 15 Minutes
Assistant Section Officer ASO4730 Years.Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.Computer Proficiency Test: The candidate should be proficient at least upto Level-6 of National Skill Qualification Framework. The test shall be qualifying in nature.Computer Skill / Typing Test.
Personal Assistant2830 Years.Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.Computer Proficiency Test: The candidate should be proficient at least upto Level-6 of National Skill Qualification Framework. The test shall be qualifying in nature.Shorthand : English OR Hindi 100 WPM in 07 Min. Transcribe on Computer : English 45 WPM OR Hindi 60 WPM.
Stenographer2227 Years.Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.Computer Proficiency Test: The candidate should be proficient at least upto Level-5 of National Skill Qualification Framework. The test shall be qualifying in nature.Shorthand : English / Hindi 80 WPM transcribe on Computer : 50 OR 65 WPM.
Technical Assistant (Mechanical)1930 Years.3 Year Diploma in Mechanical with Minimum 60% Marks .For SC / ST : 50% Marks.
Technical Assistant (Chemical)1830 Years.Bachelor Degree in Science B.Sc with Chemistry as a Main Subject with Minimum 60% Marks.For SC / ST : 50% Marks.
Technical Assistant (Microbiology)1030 Years.Bachelor Degree in Science B.Sc with Microbiology as a Main Subject with Minimum 60% Marks.For SC / ST : 50% Marks.
Senior Technician (Carpenter)0627 Years.Class 10 High School Exam Passed in Any Recognized Board in India.ITI / NCVT Certificate in Related Trade.2 Year Experience.
Senior Technician (Welder)02
Senior Technician (Plumber)03
Senior Technician (Fitter)03
Senior Technician (Turner)05
Senior Technician (Electrician)06
Assistant (Computer Aided Design)0230 Years.Bachelor Degree in Science with 5 Year Auto Cad Experience . OR Diploma in Civil / Electrical / Mechanical with 5 Year Experience.
Horticulture Supervisor0127 Years.Class 10 High School Exam Passed in Any Recognized Board in India.
Assistant Director (Hindi)0135 Years.Master Degree in Hindi English at Degree Level OR English with Hindi at Degree Level with 5 Year Experience.More Details Read the Notification.
Assistant Director (Administration & Finance) – For Administration0135 Years.MBA OR Master Degree / PG Diploma in Personnel Management / HR management with 3 Year Experience.
Assistant Director (Marketing & Consumer Affairs)0135 Years.MBA Marketing OR Master Degree / PG Diploma in Mass Communication with 5 Year Experience.
Director Legal0156 Years.Read the Notification.

एडमिट कार्ड पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको एडमिट कार्ड में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

BIS Various Post Admit Card 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

BIS Various Post Admit Card 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार BIS Various Post Admit Card 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

लेटेस्ट जॉब, लेटेस्ट एडमिट कार्ड, लेटेस्ट रिजल्ट, जॉब, रिजल्ट इत्यादि सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी एग्जाम यूपी sarkari exam up पर विजिट करें।

Leave a Comment