BHU PET 2021 Result

BHU PET 2021 Result : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू के पोस्ट ग्रेजुएट PET के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट और स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है, जो भी उम्मीदवार बीएचयू के पोस्ट ग्रेजुएट PET के विभिन्न पाठ्यक्रमों में से किसी एक के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे और परीक्षा में भाग लिए थे तो उन सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट कर दिया गया है, नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के जरिये उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकतें हैं।

हम आपको बता दे कि बीएचयू के पोस्ट ग्रेजुएट PET के विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर 2021 से 4 अक्टूबर 2021 तक हुआ था, बीएचयू के पोस्ट ग्रेजुएट PET के विभिन्न पाठ्यक्रमों का रिजल्ट आज यानी कि 22 नवम्बर 2021 को जारी हुआ है, आप किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकतें हैं।

BHU PET Result 2021

रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका इस पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया है, यदि आपको खुद से रिजल्ट डाउनलोड करना है तो आप नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड स्टेप को पढ़कर अपना रिजल्ट आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं, यदि रिजल्ट डाउनलोड से सम्बंधित आपका कोई सवाल हो तो नीचे दिए कंमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकतें हैं।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)
बीएचयू पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस PET एडमिशन रिजल्ट 2021
अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

महत्वपूर्ण तिथि

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 14/08/2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12/09/2021
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 13/09/2021
  • फॉर्म में सुधार करने की तिथि: 08 से 12 सितंबर 2021 तक
  • सीबीटी परीक्षा आयोजित होने की तिथि : 28/09/2021 से 04/10/2021 तक
  • रिजल्ट जारी तिथि : 23/11/2021
  • काउंसलिंग शुरू होने की तिथि : जल्द ही अधिसूचित

BHU PET 2021 Result डाउनलोड करने के लिए जरूरी दस्तवेज

जो भी उम्मीदवार इस रिजल्ट को डाउनलोड करना चाहते है उनके पास नीचे दिए दस्तवेज होने जरूरी है, क्योकि यदि आपके पास यह दस्तवेज नहीं होंगे तो आप रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए मांगी गई जानकरी को पूरा नही कर पाएंगे और आपका रिजल्ट दोएंलोड नहीं हो पायेगा।

  • परीक्षा का एडमिट कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • एप्लिकेशन नंबर
  • जन्मतिथि / पासवर्ड
  • रजिस्टर ईमेल आईडी
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • यदि ऊपर दी गई जानकारी में से आपके पास कुछ नहीं है बस ईमेल आईडी है तो आप अपने ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

BHU PET 2021 Result डाउनलोड करने की विधि

यदि आप BHU PET 2021 Result डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।

  • आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है, या नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के जरिये भी डाउनलोड कर सकतें है।
  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद जिसका रिजल्ट डाउनलोड करना है उस उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि मांगी जाएगी।
  • जानकारी को भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा, उसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकतें हैं, और कॉउंसलिंग के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं।

BHU PET 2021 कोर्स और योग्यता की सम्पूर्ण जानकरी

कोस का नामयोग्यता
विभिन्न पोस्ट में आचार्य की भर्तीPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks
बंगाली, अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, उर्दू, संस्कृत, प्राचीन भारतीय इतिहास, पुरातत्व, दर्शनशास्त्र, भूगोल, सांख्यिकी, गृह विज्ञान, गणित से एमएPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks one of the Subject in B.A. Level
भाषाविज्ञान में एम.ए.Passed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks
नेपाली भाषा में एम.एPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks
अरबी, फ्रेंच, जर्मन, मराठी, फारसी, रूसी, चीनी, तेलुगु से एम.एPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks with PG Diploma / Advanced Diploma in Related Subject.
भारतीय दर्शन और धर्म में एमए (IPR)Passed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks
कला और इतिहास से एमएPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks
पाली से एम.एPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks
अर्थशास्त्र, इतिहास+, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान से एमएPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks
एम.कॉमPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks with Commerce
एमएससी भौतिकी, रसायन विज्ञान, प्राणीशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, भूगोल, गणित, सांख्यिकी, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान से एमएPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks one of the Subject in Graduation Level
एमएससी जैव रसायन मेंPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks one of the Subject in Graduation Level
एमएससी आणविक और मानव आनुवंशिकी से एमएPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks or MBBS / B.Pharma
एमएससी (टेक) भूभौतिकी से एमएPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks
M. Sc. GeologyPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks
M. Sc. in Health StatisticsPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks
M. Sc. Agriculture or Other AG StreamsPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks one of the Subject in Graduation Level
M.F.A. in Painting, Applied Arts, Plastic Arts, Pottery & Ceramics, Textile DesignPassed B.F.A. in the subject concerned (10+2+4 pattern or 10+5 pattern) with 50% Marks
MPA in MusicologyGradation in Related Stream with 50% Marks
M.Ed. 2 YearsGraduate Degree with B.Ed 50% Marks
M.Ed. Special 1 YearsGraduate Degree with B.Ed Special 50% Marks
M.A. in Mass CommunicationPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks
M.P.Ed.B.PEd Degree with 50% Marks
LLMLLB Law Degree with 50% Marks
MCAPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks with Mathematics Subject in Intermediate Level.
MBAPassed / Appearing 10+2+3 with 50% Marks

महत्वपूर्ण लिंक्स

यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है और आपको हमेशा सभी सरकारी नोकरी की जनकारी की अपडेट सबसे पहले चहिये तो अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment