AOC Material Assistant Admit Card 2022

AOC Material Assistant Admit Card 2022 : सेना आयुध कोर एओसी इकाइयां / डिपो ने सेना आयुध कोर AOC सामग्री सहायक पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का Admit card download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना Admit card download कर सकतें हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Admit Card download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

AOC Material Assistant Admit Card 2022

सेना आयुध कोर एओसी सामग्री सहायक पद के परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड आज यानी कि 23 नवंबर को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

Admit कार्ड – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामArmy Ordnance Corps AOC Units / Depots
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथिदिसंबर 2022
नोटिफिकेशनAOC Material Assistant Admit Card 2022
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या419
आधिकारिक वेबसाइटwww.aocrecruitment.gov.in

Application Fee

  • सामान्य / ओबीसी : 0/-रुपये
  • ईडब्ल्यूएस : 0/-रुपये
  • एससी / एसटी : 0/-रुपये
  • पीएच (दिव्यांग): 0/-रुपये
  • सभी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं।

AOC Material Assistant 2022 Age Limit as on 12/11/2022

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष।
  • सेना आयुध कोर सामग्री सहायक अधिसूचना नियम 2022 में भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।

Vacancy Details Total : 419 Post

पोस्ट का नामकुल पदAOC सामग्री सहायक योग्यता
सामग्री सहायक419भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री।
या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (कोई भी स्ट्रीम) या सामग्री प्रबंधन में डिप्लोमाअधिक पात्रता विवरण अधिसूचना पढ़ें।

Category Wise Vacancy Details 2022

neral UROBCEWSSCSTTotal
117113426231419

State Wise Vacancy Details

प्रदेश का नामकुल पद
Central West Region : Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Uttarakhand185
Western Region : Haryana, Delhi, Himachal Pradesh, Punjab120
South West Region : Rajasthan, Gujrat23
Central East Region : Jharkhand, West Bengal, Sikkim26
Southern Region : Maharashtra, Telangana, Tamil Nadu32
Northern Region : Jammu & Kashmir, Laddakh23
Eastern Region :  Assam, Arunachal Pradesh, Nagaland, Manipur10

एडमिट कार्ड पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको एडमिट कार्ड में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

AOC Material Assistant Admit Card 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

AOC Material Assistant Admit Card 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार AOC Material Assistant Admit Card 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

1 thought on “AOC Material Assistant Admit Card 2022”

Leave a Comment